ETV Bharat / city

गुरुग्रामः फेस-1 थाने में नॉर्थ-ईस्ट की महिला के साथ बर्बरता! नप गए SHO समेत 4 पुलिसकर्मी - DLF FASE-1 POLICE STATION

महिला मूल रूप से पश्चिम बंगाल के दार्जलिंग की रहने वाली है और गुरुग्राम के घरों में साफ-सफाई का काम करती है.

फेस-1 थाने में नॉर्थ-ईस्ट की महिला के साथ बर्बरता
author img

By

Published : Sep 5, 2019, 9:25 PM IST

नई दिल्ली/ गुरुग्रामः नॉर्थ ईस्ट की एक महिला को थाने में पीटने के आरोप में डीएलएफ फेस-1 थाने के एसएचओ समेत 4 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हुई है. उन पर आरोप है कि थाने में उन्होंने महिला को थर्ड डिग्री टॉर्चर दिया गया. जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है.

महिला के साथ बर्बरता

पीड़ित महिला ने क्या कहा ?
पीड़ित महिला का कहना है कि पुलिस ने उसे चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया था और पूछताछ कर रही थी. उसी दौरान चार पुलिसकर्मियों ने उसे बुरी तरह पीटा. उन पुलिसकर्मियों में 2 पुरुष पुलिसकर्मी भी शामिल थे. महिला ने आरोप लगाया कि उसे मोटे डंडे से जानवरों की तरह पीटा गया.

पीड़िता के पति ने क्या कहा ?
पीड़िता के पति ने कहा कि उसे थाने से शाम को फोन आया कि तुम्हारी पत्नी थाने में है, तुम जल्दी आ जाओ. बकौल पीड़िता का पति, जब मैं थाने में पहुंचा तो मेरी पत्नी खड़ी नहीं हो पा रही थी. उसके हाथ में भी चोट थी. जब इसकी शिकायत मैंने पुलिस से की तो उन्होंने कहा कि ये घर से ऐसे ही आई थी, हमने इसकी पिटाई नहीं की है. इसके बाद मैं अपनी पत्नी को अस्पताल लेकर आया.

4 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
इसके बाद नॉर्थ-ईस्ट के लोगों ने मिलकर थाने का घेराव किया और महिला के साथ पुलिस के व्यवहार पर विरोध जताया. जिस पर संज्ञान लेते हुए फेस-1 थाने के एसएचओ समेत चार पुलिसकर्मियों का लाइन हाजिर कर दिया गया. SHO सविता के अलावा ASI मधुबाला, कॉस्टेबल कविता और हवलदार अनिल को लाइन हाजिर किया गया है.

नई दिल्ली/ गुरुग्रामः नॉर्थ ईस्ट की एक महिला को थाने में पीटने के आरोप में डीएलएफ फेस-1 थाने के एसएचओ समेत 4 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हुई है. उन पर आरोप है कि थाने में उन्होंने महिला को थर्ड डिग्री टॉर्चर दिया गया. जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है.

महिला के साथ बर्बरता

पीड़ित महिला ने क्या कहा ?
पीड़ित महिला का कहना है कि पुलिस ने उसे चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया था और पूछताछ कर रही थी. उसी दौरान चार पुलिसकर्मियों ने उसे बुरी तरह पीटा. उन पुलिसकर्मियों में 2 पुरुष पुलिसकर्मी भी शामिल थे. महिला ने आरोप लगाया कि उसे मोटे डंडे से जानवरों की तरह पीटा गया.

पीड़िता के पति ने क्या कहा ?
पीड़िता के पति ने कहा कि उसे थाने से शाम को फोन आया कि तुम्हारी पत्नी थाने में है, तुम जल्दी आ जाओ. बकौल पीड़िता का पति, जब मैं थाने में पहुंचा तो मेरी पत्नी खड़ी नहीं हो पा रही थी. उसके हाथ में भी चोट थी. जब इसकी शिकायत मैंने पुलिस से की तो उन्होंने कहा कि ये घर से ऐसे ही आई थी, हमने इसकी पिटाई नहीं की है. इसके बाद मैं अपनी पत्नी को अस्पताल लेकर आया.

4 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
इसके बाद नॉर्थ-ईस्ट के लोगों ने मिलकर थाने का घेराव किया और महिला के साथ पुलिस के व्यवहार पर विरोध जताया. जिस पर संज्ञान लेते हुए फेस-1 थाने के एसएचओ समेत चार पुलिसकर्मियों का लाइन हाजिर कर दिया गया. SHO सविता के अलावा ASI मधुबाला, कॉस्टेबल कविता और हवलदार अनिल को लाइन हाजिर किया गया है.

Intro:गुरुग्राम - DLF फेस 1 थाने के SHO समेत चार पुलिस वाले लाइन हाजिर
SHO समेत चारों पुलिस वालों पर नार्थ ईस्ट की युवती को थर्ड डिग्री देने का आरोप
DLF इलाके में चोरी के शक में नार्थ ईस्ट की मेड को हिरासत में लिया था
पुलिस हिरासत में लेकर थर्ड डिग्री देने का आरोप
दार्जिलिंग मूल की 23 वर्षीय मेड पर मकान मालिक ने लगाया था चोरी का आरोप
मकान से चोरी हुए थे कैश और जूलरी
मंगलवार रात DLF फेस 1 थाने में ले जाकर थर्ड डिग्री टॉर्चर देने का आरोप
DLF फेस 1 के SHO सवित, ASI मधुबाला, कॉन्स्टेबल कविता और हवलदार अनिल को किया गया लाइन हाज़िरBody:साइबरसिटी गुरुग्राम के डीएलएफ फेस वन थाना में नार्थ ईस्ट की महिला के साथ मारपीट का एक मामला सामने आया है। पीड़िता के मुताबिक डीएलएफ फेस 1 थाने में पूछताछ के दौरान पुलिस कर्मियों ने बदतमीजी की और मारपीट की। जानकारी के मुताबिक पीड़िता जो कि मेड का काम करती है के ऊपर चोरी का इल्जाम है। उसे पूछताछ के लिए थाना लाया गया था। पीड़िता का आरोप है कि थाना में पुलिसकर्मियो ने बेरहमी से थर्ड डिग्री दिया...जिसके बाद पीड़िता की हालत बिगड़ गई...आनन फानन में पुलिस ने पीड़िता के पति को इसकी जानकारी दी जिसके बाद पीड़िता के पति ने पीड़िता को अस्पताल में दाखिल कराया जहां उसका उपचार किया जा रहा है...

बाइट=अजीत,पीड़िता का पति

आपको बता दें कि पीड़िता डीएलएफ फेज़ 1 के H ब्लॉक की एक कोठी में मेड का काम करती है... जहां कोठी मालिक ने पीड़िता पर कैश और ज्वैलरी चोरी करने की शिकायत थाना में की थी...बुधवार देर शाम चोरी की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था और और पीड़िता को पुलिस ने पूछताछ के लिए थाना में बुलाया था...

बाइट=लीना,पीड़िता
Conclusion:पीड़िता के साथ हुए अमानवीय व्यवहार के बाद नार्थ ईस्ट के लोगो ने डीएलएफ फेस थाने का घेराव किया। मामला तूल पकड़ता देख गुरुग्राम के पुलिस कमिश्नर ने DLF फेस 1 के SHO सवित, ASI मधुबाला, कॉन्स्टेबल कविता और हवलदार अनिल को लाइन हाज़िर कर मामले में जडांच के आदेश दिए है...
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.