नई दिल्ली/फरीदाबादः मलेरणा रोड पर दो गाड़ियों की आपस में भिड़ंत हो गई. जिसमें एक युवक की मौत और दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल रखवा दिया है. पुलिस पूरे मामले की खोजबीन कर रही है. मृतक के परिजनों का अभी तक पुलिस पता नहीं लगा पाई है.
एक युवक की मौके पर मौत
मलेरणा रोड पर देर शाम 2 गाड़ियों के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई. हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवकों को गंभीर चोटें आई है. घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
मृतक की नहीं हो पाई पहचान
हालांकि, अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस के मुताबिक हादसा दोनों गाड़ियों की स्पीड लिमिट अधिक होने के चलते हुआ है. फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवाने के लिए शहर के सरकारी अस्पताल में भिजवा दिया है. वहीं पुलिस ने मृतक के परिजनों की खोजबीन शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार पूरे मामले की जांच की जा रही है.