नई दिल्ली/नूंह: सरकार द्वारा बुजुर्गों, दिव्यांगों, विधवाओं इत्यादि के लिए शुरू की गई पेंशन योजना उनके जीवन में काफी बदलाव लाने का काम कर रही है. वैसे तो प्रदेश भर के सभी बुजुर्गों को दिव्यांगों, विधवाओं सहित अन्य पेंशन योजनाओं का लाभ उठा रहे लोगों के लिए पेंशन योजना बेहद कारगर है, लेकिन राज्य के सबसे पिछड़े जिले नूंह के लोगों की आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने तथा उन गरीब -बेसहारा ,बुजुर्गों, दिव्यांगों, विधवाओं के लिए यह योजना किसी वरदान से कम नहीं. जिला समाज कल्याण अधिकारी सरफराज खान द्वारा दिए गए आंकड़ों पर अगर गौर किया जाए तो जिले भर में सभी वर्गों में तकरीबन 86 हजार लोग पेंशन योजना का लाभ उठा रहे हैं.
- बुढ़ापा पेंशन का लाभ तकरीबन 55758 लोग लाभ उठा रहे हैं.
- 5630 दिव्यांग लोगों को पेंशन दी जा रही है.
- 20924 विधवाओं को पेंशन दी जा रही है.
- जिले भर में सभी कैटेगरी में पेंशन लेने वाले 64276 लोग बीसी वर्ग, 16190 सामान्य वर्ग, 5439 एससी वर्ग के हैं.
हरियाणा सरकार द्वारा सभी आश्रितों को 22 50 रुपये प्रतिमाह पेंशन दी जा रही है. खासकर बुजुर्ग व बेसहारा पेंशन मिलने का बड़ी बेसब्री से इंतजार करते हैं. भाजपा ने सत्ता में आने से पहले पेंशन को बढ़ाकर 3000 तथा सहयोगी पार्टी जजपा ने 5000 तक करने की घोषणा की थी. सरकार ने गठन के बाद पेंशन योजना में 250 प्रति वर्ष बढ़ाने का वायदा किया था. लेकिन कोविड-19 की वजह से इस वर्ष पेंशन में कोई इजाफा नहीं किया गया है. इतना जरूर है कि कठिन दौर के बावजूद भी सभी आश्रितों को सरकार द्वारा पेंशन दी जा रही है.
ये भी पढ़ें-हाईकोर्ट ने कहा- न्यूनतम मजदूरी अधिकतम मजदूरी का साबित हो गई है