ETV Bharat / city

सिहौल गांव के पास सड़क हादसे में 27 साल के युवक की मौत, ट्रक चालक फरार - Road accident sihaul village palwal

पलवल-अलीगढ़ मार्ग पर गांव सिहौल के पास एक बाइक ने ट्रक में टक्कर मार दी. हादसे में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं बाइक सवार दूसरा व्यक्ति घायल हो गया. घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

27 year old man died in road accident in palwal
सिहौल गांव के पास सड़क हादसे में 27 साल के युवक की मौत
author img

By

Published : Mar 12, 2020, 11:37 PM IST

नई दिल्ली/पलवल: अलीगढ़ मार्ग पर गांव सिहौल के पास सड़क के बीचों-बीच खड़े ट्रक में बाइक ने पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार एक 27 साल के युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकी उसका दूसरा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची चांदहट थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं घायल को उपचार के लिए पलवल के नागरिक अस्पताल भेज दिया.

सिहौल गांव के पास सड़क हादसे में 27 साल के युवक की मौत

पुलिस ने मामले में मृतक के पिता की शिकायत पर ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है. वहीं अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

मामले के बारे में बताते हुए जांच अधिकारी एसआई जीतराम ने कहा कि पलवल के गांव पेलक निवासी लाल चंद ने शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में बताया गया है कि उसका 27 साल का बेटा चंद्रपाल मेहनत मजदूरी का काम करता था. बुधवार को उसका पुत्र चंद्रपाल अपनी बाइक पर सवार होकर किसी काम से मथुरा के गांव खाजपुर स्थित अपने ससुराल में किसी काम से गया था. काम निपटाने के बाद वह रात के करीब 8 बजे वापस अपने घर आ रहा था. तो रास्ते में गांव मीसा निवासी नरेश ने उससे लिफ्ट मांगी. जिसपर उसने अपनी बाइक को रोककर उसे अपने साथ बैठा लिया. वह दोनों गांव की तरफ चल दिया. गांव सिहौल के समीप उनकी बाइक सड़क के बीचों-बीच खड़े ट्रक में अचानक टकरा गई. इस हादसे में उसके पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई. जबकी उसके साथ बैठा नरेश गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका अस्पताल में उपचार चल रहा है.

शिकायत में बताया गया है कि सड़क के बीचों-बीच खडे़ ट्रक के चालक ने ना तो ट्रक का कोई इंडिकेटर जलाया हुआ ता और ना ही उसके आसपास कोई रिफ्लेक्टर लगाया गया है. जिसके कारण यह हादसा हो गया.

उन्होंने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराकर उसके परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस का कहना है कि पिलहाल आरोपी ट्रक चालक पुलिस के गिरफ्त से बाहर है. ट्रक को कब्जे में ले लिया है. जल्द ही आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

नई दिल्ली/पलवल: अलीगढ़ मार्ग पर गांव सिहौल के पास सड़क के बीचों-बीच खड़े ट्रक में बाइक ने पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार एक 27 साल के युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकी उसका दूसरा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची चांदहट थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं घायल को उपचार के लिए पलवल के नागरिक अस्पताल भेज दिया.

सिहौल गांव के पास सड़क हादसे में 27 साल के युवक की मौत

पुलिस ने मामले में मृतक के पिता की शिकायत पर ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है. वहीं अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

मामले के बारे में बताते हुए जांच अधिकारी एसआई जीतराम ने कहा कि पलवल के गांव पेलक निवासी लाल चंद ने शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में बताया गया है कि उसका 27 साल का बेटा चंद्रपाल मेहनत मजदूरी का काम करता था. बुधवार को उसका पुत्र चंद्रपाल अपनी बाइक पर सवार होकर किसी काम से मथुरा के गांव खाजपुर स्थित अपने ससुराल में किसी काम से गया था. काम निपटाने के बाद वह रात के करीब 8 बजे वापस अपने घर आ रहा था. तो रास्ते में गांव मीसा निवासी नरेश ने उससे लिफ्ट मांगी. जिसपर उसने अपनी बाइक को रोककर उसे अपने साथ बैठा लिया. वह दोनों गांव की तरफ चल दिया. गांव सिहौल के समीप उनकी बाइक सड़क के बीचों-बीच खड़े ट्रक में अचानक टकरा गई. इस हादसे में उसके पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई. जबकी उसके साथ बैठा नरेश गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका अस्पताल में उपचार चल रहा है.

शिकायत में बताया गया है कि सड़क के बीचों-बीच खडे़ ट्रक के चालक ने ना तो ट्रक का कोई इंडिकेटर जलाया हुआ ता और ना ही उसके आसपास कोई रिफ्लेक्टर लगाया गया है. जिसके कारण यह हादसा हो गया.

उन्होंने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराकर उसके परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस का कहना है कि पिलहाल आरोपी ट्रक चालक पुलिस के गिरफ्त से बाहर है. ट्रक को कब्जे में ले लिया है. जल्द ही आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.