नई दिल्ली/पलवल: जनगणना वर्ष 2021 को लेकर लघु सचिवालय स्थित सभागार में जिला जनगणना अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया. इस बार जनगणना का कार्य मोबाइल ऐप के माध्यम से किया जा रहा है. ताकि जनगणना के कार्य को ठीक प्रकार से किया जा सके और जनगणना के आधार पर लोगों के लिए योजनाएं बनाई जा सके.
जनगणना निदेशालय चंडीगढ़ से ट्रेनिंग अधिकारी दिनेश कुमार रैंगर ने बताया कि जनगणना वर्ष 2021 को लेकर जिला स्तर पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जनगणना के दौरान घर-घर जाकर मोबाइल ऐप पर डॉटा एकत्रित किया जाएगा. इस दौरान यदि किसी फील्ड ट्रेनर को कोई परेशानी आए तो उसका तुरंत निदान किया जा सके.
मोबाइल ऐप पर दिया जाएगा प्रशिक्षण
साथ ही उन्होंने कहा कि ये कार्य समय पर और सटीक ढंग से हो सके इसलिए प्रशिक्षण के दौरान अधिकारियों को जनगणना 2021 के लिए अपनाई जाने वाली प्रक्रिया और कार्य प्रणाली के संबंध में जानकारी प्रदान की गई. जिला अधिकारियों को सीएमएम सी पोर्टल पर जनगणना कर्मियों का पंजीकरण, प्रशिक्षण बैंचों का सृजन, मोबाइल ऐप पर आंकडे एकत्रित करने का प्रशिक्षण दिया गया.