नई दिल्ली/फरीदाबादः बल्लभगढ़ के सेक्टर-6 स्थित केआर कंपोनेंट कंपनी में रविवार को ऑक्सीजन सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. इस दौरान मौके पर मौजूद दो युवकों की मौत हो गई. मृतक युवक सगे भाई थे. धमाके के बाद कंपनी में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. घटना की सूचना तुंरत पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया और आगे की जांच शुरू की.
बताया जा रहा है कि ये हादसा कंपनी में खराब हुई गैस पाइपलाइन को रिपेयर करने के दौरान हुआ है. मौके पर पहुंचे एसीपी जयवीर राठी ने बताया कि के.आर कंपोनेंट कंपनी में गैस की पाइपलाइन खराब हो गई थी. जिसको ठीक करवाने के लिए कंपनी ने बाहर से आनंद कुमार को बुलवाया था. अपनी मदद के लिए आनंद कुमार अपने दो बेटों को भी साथ ले आया और गैस पाइपलाइन को ठीक करने लगे.
परिजनों की शिकायत पर होगी कार्रवाई- पुलिस
इसी दौरान जब दोनों भाई ऑक्सीजन का सिलेंडर उठा रहे थे तभी वो फट गया और दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. एसीपी ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. वहीं दोनों बेटे खो चुके आनंद कुमार कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं थे.
20 और 22 साल के थे दोनों बेटे
हालांकि उन्होंने बताया है कि दोनों बेटे ऑक्सीजन गैस का सिलेंडर उठाने गए थे, तभी बहुत जोर का धमाका हुआ और दोनों ने अपनी जान गंवा दी. आनंद कुमार का एक 22 वर्षीय बेटा इंजीनियर था जबकि दूसरे की उम्र 20 साल थी और वो अभी पढ़ रहा था.