ETV Bharat / city

विकासपुरी में युवक की चाकू गोदकर हत्या, झाड़ी में मिली अचेत अवस्था में शव - पश्चिमी दिल्ली में मर्डर

पश्चिमी दिल्ली के विकासपुरी इलाके में एक युवक की चाकू गोदकर बीती रात हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान बपरौला गांव निवासी ओम भारद्वाज के तौर पर हुई है. वह एलईडी बनाने वाली कंपनी में मजदूर के तौर पर काम करता था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 25, 2022, 10:52 AM IST

Updated : Aug 25, 2022, 11:34 AM IST

नई दिल्लीः पश्चिमी दिल्ली के विकासपुरी इलाके में एक युवक की चाकू गोदकर बीती रात हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान बपरौला गांव निवासी ओम भारद्वाज के तौर पर हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

वेस्ट जिले के डीसीपी घनश्याम बंसल से मिली जानकारी के अनुसार पीसीआर को एक कॉल मिली थी कि झाड़ी के पास एक युवक अचेत अवस्था में पड़ा हुआ है. इस जानकारी के मिलने के फौरन बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो वहां एक शव पाया. उसके शरीर पर चाकुओं से कई हमला किए जाने के निशान थे. पास ही एक स्कूटी भी खड़ी थी. उसे फौरन दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

डीसीपी के अनुसार पुलिस टीम को मौके पर कोई प्रत्यक्षदर्शी नहीं मिला, जो घटना के बारे में कुछ भी बता सके. जानकारी के अनुसार युवक एलईडी बनाने वाली कंपनी में मजदूर के तौर पर काम करता था और बीती रात केशोपुर नाले से विकासपुरी आने वाले रास्ते से आ रहा था और वहीं पास की झाड़ियों में उसके अचेत अवस्था में पड़े होने की जानकारी पुलिस को मिली थी.

ये भी पढ़ेंः गाजियाबाद के वसुंधरा इलाके में पेड़ से लटका मिला महिला का शव

फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है और परिवारवालों से भी बातचीत कर जानकारियां इकट्ठा कर रही है. ताकि इस घटना के पीछे की वजह का पता चल सके. पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है और मृतक की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए डीडीयू की मोर्चरी में रखवाया गया है.

नई दिल्लीः पश्चिमी दिल्ली के विकासपुरी इलाके में एक युवक की चाकू गोदकर बीती रात हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान बपरौला गांव निवासी ओम भारद्वाज के तौर पर हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

वेस्ट जिले के डीसीपी घनश्याम बंसल से मिली जानकारी के अनुसार पीसीआर को एक कॉल मिली थी कि झाड़ी के पास एक युवक अचेत अवस्था में पड़ा हुआ है. इस जानकारी के मिलने के फौरन बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो वहां एक शव पाया. उसके शरीर पर चाकुओं से कई हमला किए जाने के निशान थे. पास ही एक स्कूटी भी खड़ी थी. उसे फौरन दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

डीसीपी के अनुसार पुलिस टीम को मौके पर कोई प्रत्यक्षदर्शी नहीं मिला, जो घटना के बारे में कुछ भी बता सके. जानकारी के अनुसार युवक एलईडी बनाने वाली कंपनी में मजदूर के तौर पर काम करता था और बीती रात केशोपुर नाले से विकासपुरी आने वाले रास्ते से आ रहा था और वहीं पास की झाड़ियों में उसके अचेत अवस्था में पड़े होने की जानकारी पुलिस को मिली थी.

ये भी पढ़ेंः गाजियाबाद के वसुंधरा इलाके में पेड़ से लटका मिला महिला का शव

फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है और परिवारवालों से भी बातचीत कर जानकारियां इकट्ठा कर रही है. ताकि इस घटना के पीछे की वजह का पता चल सके. पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है और मृतक की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए डीडीयू की मोर्चरी में रखवाया गया है.

Last Updated : Aug 25, 2022, 11:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.