नई दिल्लीः पश्चिमी दिल्ली के विकासपुरी इलाके में एक युवक की चाकू गोदकर बीती रात हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान बपरौला गांव निवासी ओम भारद्वाज के तौर पर हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
वेस्ट जिले के डीसीपी घनश्याम बंसल से मिली जानकारी के अनुसार पीसीआर को एक कॉल मिली थी कि झाड़ी के पास एक युवक अचेत अवस्था में पड़ा हुआ है. इस जानकारी के मिलने के फौरन बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो वहां एक शव पाया. उसके शरीर पर चाकुओं से कई हमला किए जाने के निशान थे. पास ही एक स्कूटी भी खड़ी थी. उसे फौरन दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
डीसीपी के अनुसार पुलिस टीम को मौके पर कोई प्रत्यक्षदर्शी नहीं मिला, जो घटना के बारे में कुछ भी बता सके. जानकारी के अनुसार युवक एलईडी बनाने वाली कंपनी में मजदूर के तौर पर काम करता था और बीती रात केशोपुर नाले से विकासपुरी आने वाले रास्ते से आ रहा था और वहीं पास की झाड़ियों में उसके अचेत अवस्था में पड़े होने की जानकारी पुलिस को मिली थी.
ये भी पढ़ेंः गाजियाबाद के वसुंधरा इलाके में पेड़ से लटका मिला महिला का शव
फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है और परिवारवालों से भी बातचीत कर जानकारियां इकट्ठा कर रही है. ताकि इस घटना के पीछे की वजह का पता चल सके. पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है और मृतक की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए डीडीयू की मोर्चरी में रखवाया गया है.