ETV Bharat / city

शाबासः घर लाैट रहे युवक ने चाेर काे देखा ताे उसे ललकारा, घायल हाेने के बाद भी पकड़ ही लिया - दिल्ली पुलिस

रनहौला थाना इलाके में गांधी चौक के पास एक युवक कपड़ा बेचता है. रात जब वह कपड़ा बेचकर घर लाैटा ताे उसकी नजर ग्राउंड फ्लोर पर परचून की दुकान से चोरी करके भाग रहे चोर पर पड़ी. इसके बाद जाे उसने किया आप भी पढ़ें...

दिल्ली
दिल्ली
author img

By

Published : Dec 12, 2021, 9:49 PM IST

नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली के रनहौला थाना क्षेत्र में रात में कथित रूप चोरी कर भाग रहे एक शख्स काे जब पकड़ने की कोशिश की तो उसने ब्लेड से वार (thief injured one person in ranhola) कर दिया. घायल व्यक्ति ने जब शोर मचाया ताे आसपास के लोग तुरंत माैके पर पहुंचे. ब्लेड से वार कर भाग रहे चोर को दबोच लिया (thief caught In Ranhola ) गया. लाेगाें ने उसकी जमकर पिटाई (people beaten theif In Ranhola) कर दी.

मामले की सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी का सामान और ब्लेड बरामद किया, जिससे उसने युवक पर हमला किया था. पुलिस के अनुसार घायल युवक की पहचान सुनील के रूप में हुई है. वह रनहौला थाना इलाके में ही रहता है. वह गांधी चौक के पास कपड़ा बेचता है. रात जब वह कपड़ा बेचकर घर आया, तो उसकी नजर ग्राउंड फ्लोर पर परचून की दुकान से चोरी करके भागते हुए चोर पर पड़ी.

इसे भी पढ़ेंः दिल्ली पुलिस नारकोटिक्स सेल ने लाखों का ड्रग्स किया बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार

सुनील ने उसका पीछा कर चोर को पकड़ लिया, आरोपी चोर जिसकी पहचान रवि उर्फ राहुल के रूप में हुई है. उसने ब्लेड से हमला कर सुनील को घायल कर दिया. पुलिस ने आरोपी राहुल के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.

नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली के रनहौला थाना क्षेत्र में रात में कथित रूप चोरी कर भाग रहे एक शख्स काे जब पकड़ने की कोशिश की तो उसने ब्लेड से वार (thief injured one person in ranhola) कर दिया. घायल व्यक्ति ने जब शोर मचाया ताे आसपास के लोग तुरंत माैके पर पहुंचे. ब्लेड से वार कर भाग रहे चोर को दबोच लिया (thief caught In Ranhola ) गया. लाेगाें ने उसकी जमकर पिटाई (people beaten theif In Ranhola) कर दी.

मामले की सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी का सामान और ब्लेड बरामद किया, जिससे उसने युवक पर हमला किया था. पुलिस के अनुसार घायल युवक की पहचान सुनील के रूप में हुई है. वह रनहौला थाना इलाके में ही रहता है. वह गांधी चौक के पास कपड़ा बेचता है. रात जब वह कपड़ा बेचकर घर आया, तो उसकी नजर ग्राउंड फ्लोर पर परचून की दुकान से चोरी करके भागते हुए चोर पर पड़ी.

इसे भी पढ़ेंः दिल्ली पुलिस नारकोटिक्स सेल ने लाखों का ड्रग्स किया बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार

सुनील ने उसका पीछा कर चोर को पकड़ लिया, आरोपी चोर जिसकी पहचान रवि उर्फ राहुल के रूप में हुई है. उसने ब्लेड से हमला कर सुनील को घायल कर दिया. पुलिस ने आरोपी राहुल के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.