नई दिल्ली: कोरोना के खतरे के कारण एक बार फिर पर्व त्योहार, पूजा-पाठ सब प्रभावित हो रहे हैं और इसका असर हनुमान जयंती पर भी दिखा है. तातारपुर गांव के प्राचीन शिवमंदिर में सोशल डिस्टेंस के साथ पूजा-अर्चना और यज्ञ हवन कर हनुमान जी से कोरोना से छुटकारा पाने की प्रार्थना की गई.
सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए किया हवन
कोरोना काल से पहले हनुमान जयंती पर धूमधाम से पूजा-अर्चना और यज्ञ का आयोजन होता था और साथ ही भंडारे भी आयोजित होते थे, लेकिन इस बार कोरोना के कारण बस परंपरा निभाई जा रही है. ततारपुर गांव के शिव मंदिर में शिव मंदिर धर्मशाला कमेटी की तरफ से हवन का आयोजन किया गया. इसमें कमेटी के गिने-चुने सदस्यों ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए भाग लिया. कमेटी के सदस्यों का कहना है कि कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच बस परंपरा निभाई है और बजरंगबली से प्रार्थना की है कि इस कोरोना महामारी से निजात दिलाएं ताकि देश में फिर से पहले की तरह सुख-शांति लौट आये.
ये भी पढ़ें: कोरोना संक्रमित के शव को 10 किलोमीटर ले जाने के एंबुलेंस चालक ने मांगे 25 हजार रुपये
ईश्वर पर लोगों की उम्मीद
लॉकडाउन के बावजूद राजधानी में कोरोना की रफ्तार थम नहीं रही है. ऐसे में दवाओं और ऑक्सीजन की किल्लत के बीच ईश्वर पर लोगों की उम्मीदें टिकी हैं.