नई दिल्ली: इन्द्रलोक इलाके में बड़ी तादाद में महिलाएं सड़कों पर CAA और NRC के खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं. इनकी मांग है कि CAA और NRC को सरकार वापस ले. इस प्रदर्शन में पुरुष शामिल नहीं हैं.
प्रदर्शन के चलते दिल्ली पुलिस के कई आला अधिकारी भी मौके मौजूद हैं. इसके साथ ही भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया है. इन्द्रलोक मस्जिद से लेकर इन्द्रलोक मेट्रो स्टेशन तक प्रदर्शन किया जा रहा है. इसके साथ ही प्रदर्शकारी सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.