नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए लॉकडाउन घोषित किया गया है. जिसके मद्देनजर इस बिमारी से लड़ने के लिए देश के डॉक्टर और पुलिसकर्मी दिन रात मेहनत कर रहे हैं. साथ ही दिल्ली पुलिस जरूरतमंदों के लिए सबसे ज्यादा मददगार साबित हो रही है.
महिला पुलिसकर्मी बना रही मास्क
आपको बता दें कि साउथ ईस्ट दिल्ली के ग्रेटर कैलाश थाने में महिला पुलिसकर्मियों द्वारा मास्क बनाने का कार्य शुरू किया गया है. महिला सिपाही प्रत्येक दिन एक हजार मास्क तैयार कर रही हैं.
महिला सिपाहियों द्वारा तैयार किए जा रहे मास्क का वितरण पुलिसकर्मियों के साथ ही अन्य जरूरतमन्द लोगों में किया जा रहा है. इस काम को करने के लिए नियमित तौर पर 3 महिला सिपाही हैं. साथ ही जो महिला सिपाही काम करने के लिए थाने में आती हैं, वह भी इस काम को कर रही हैं.