नई दिल्ली: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक मिहला यात्री ने ब्रीफकेस से ज्वेलरी चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई है. महिला के अनुसार उसके ब्रीफकेस में पड़ी ज्वेलरी चोरी हुई है.
जानकारी के मुताबिक पंजाब के मोहाली की रहने वाली यह पीड़ित महिला 14 सितंबर को रायपुर से वाया दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 होते हुए अपने घर चंडीगढ़ जा रही थी. घर पहुंचने के बाद पीड़ित महिला को उसके ब्रीफकेस के लॉक टूटा मिला, जिसके बाद अंदर देखने पर उसे डबल बॉक्स में रखी ज्वेलरी चोरी होने का पता चला.
ये भी पढ़ें: आईजीआई एयरपोर्ट पर नहीं हैं CCTV कैमरे, सामान हो रहा चोरी
पीड़ित महिला ने मामले की जानकारी रायपुर एयरपोर्ट पुलिस को दी, जहां से एयरपोर्ट से फ्लाइट में रखे जाने तक सूटकेस लॉक होने की सूचना मिली, जिसके बाद महिला ने आईजीआई थाना में मामले की शिकायत दर्ज कराई.
फिलहाल आईजीआई एयरपोर्ट की पुलिस मामले में आगे की छानबीन कर रही है.