नई दिल्लीः दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति का विरोध लगातार बढ़ रहा है. भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर से आबकारी नीति के खिलाफ आंदोलन किया. उत्तर पूर्वी दिल्ली के रोहतास नगर विधानसभा में विधायक जितेंद्र महाजन के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने स्थानीय लोगों के साथ शराब के ठेके खाेले जाने के विरोध में प्रदर्शन किया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने नए खुले शराब के ठेके के बाहर विरोध प्रदर्शन कर उसे बंद करा दिया.
शराब के नए ठेके खुलने से स्थानीय लोगों को होने वाली परेशानी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि रोहतास नगर विधानसभा में रामनगर के पास खुले ठेके के निकट लोगों ने अपनी गली पर एक बोर्ड टांग दिया जिस पर लिखा कि इस परेशानी से बचने के लिए वे लोग अपना मकान बेचना चाहते हैं. भाजपा विधायक जितेंद्र महाजन (Delhi BJP MLA Jitendra Mahajan) ने कहा कि दिल्ली को शराब की नगरी बनाया जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी ऐसा किसी हाल में नहीं होने देगी. दिल्ली को शराब की नगरी नहीं बनने देगी.
इसे भी पढ़ेंः आदेश गुप्ता का दिल्ली सीएम पर आरोप- किसानों का शोषण कर रहे हैं केजरीवाल
विधायक जितेंद्र महाजन ने कहा कि जमुनापार में कई दिनों से पीने का पानी नहीं है लोग परेशान हैं वहीं दूसरी तरफ सरकार दिल्ली वालों को शराबी बनाने का प्रयास कर रही है. भाजपा के विरोध प्रदर्शन के दौरान जीटी रोड पर खुले शराब के ठेके के पास डिलीवरी देने पहुंची गाड़ियों को भी महिला कार्यकर्ताओं ने वहां से जाने पर मजबूर (Women closed liquor shops in Rohtas Nagar assembly) कर दिया. जितेंद्र महाजन ने कहा कि अगर आपको ठेके चलाने हैं तो नियमों का पालन करना होगा और अगर नियमों का पालन नहीं किया तो इन ठेकों को किसी भी हाल में बंद करा दिया जाएगा.