नई दिल्लीः दिल्ली के सबसे बड़े सफदरजंग अस्पताल की लापरवाही सामने आई है. एक महिला ने कथित तौर पर अस्पताल परिसर के अंदर सड़क पर ही बच्चे को जन्म दे दिया. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वीडियो में महिला के परिजनों का आरोप है कि वे सोमवार रात को आए थे लेकिन उसे एडमिट नहीं किया गया, जिसके बाद महिला ने परिसर के अंदर ही सड़क पर बच्चे को जन्म दिया. वहां मौजूद महिलाओं ने साड़ी का घेरा बनाया और फिर महिला की डिलिवरी हुई. अब मामला बढ़ने के बाद अस्पताल ने घटना की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढे़ं- अब निजी स्कूलों में ईडब्ल्यूएस/डीजी कैटेगरी के तहत एडमिशन में देना होगा आधार नंबर