नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के जगतपुरी इलाके में छत का हिस्सा गिरने से 28 साल की महिला की मौत हो गई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. मृतक की पहचान सिल्की के रूप में हुई है. सिल्की अपने पति और दो छोटे बच्चे के साथ जगतपुरी थाना अंतर्गत खुरेजी गली नम्बर 2 में रहती थी.
बीती रात करीब 3 बजे वह परिवार के साथ सो रही थी, तभी छत के ऊपर का हिस्सा भरभराकर गिर गया. मलबे की चपेट में आने से सिल्की की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उसके पति को हल्की चोट आई, गनीमत रही कि पास में ही रहें बच्चे बाल बाल बच गए. सिल्की मूल रूप से यूपी की रहने वाली थी, उसके पति प्लास्टिक मोल्डिंग का काम किया करता है.