नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस के नॉर्थ जिले की तिमारपुर थाना पुलिस ने करीब 106 ग्राम स्मैक के साथ में एक महिला को गिरफ्तार किया है. इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय मार्केट में लगभग आठ लाख रुपये आंकी गयी है. महिला स्मैक बेचने का काम अपने घर से ही करती थी. इसने अपने घर के आगे एक दरवाजे में होल बनाया था और उस होल से यह स्मैक सप्लाई करती थी.
दिल्ली पुलिस ने बताया कि 26 अक्टूबर को पुलिस को एक सूचना मिली थी कि एक महिला घर से स्मैक बेचती है. तिमारपुर थाना पुलिस की एक टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम ने वहां पर रेड की तो महिला ने स्मैक की पुड़िया घर के कोने में फेंक दी और दरवाजा नहीं खोला. पुलिस ने जबरदस्ती दरवाजे को खोलकर घर में एंट्री की तो 104.6ग्राम स्मैक उसकी झुग्गी से बरामद हुई.
पढ़ेंः स्कूटी चुराकर ले जा रहे बदमाश को दिल्ली पुलिस ने पकड़ा, दाे वाहन बरामद
महिला की उम्र 38 साल बतायी जा रही है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आराेपी महिला को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में महिला ने बताया कि उसका पति और उसका बेटा शराब बेचने का काम करता है. वह भी पहले गिरफ्तार हो चुके हैं. आरोपी महिला के ऊपर एक्साइज और NDPS एक्ट के पहले से ही चार मामले दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है.