ETV Bharat / city

निगम की लापरवाही से वेस्ट दिल्ली के पार्कों में छाया बदहाली का मंजर - पश्चिम दिल्ली पार्क खबर

वेस्ट दिल्ली के इलाकों में स्थित कई पार्क दुर्दशा से गुजर रहे हैं. आरडब्ल्यूए ने निगम की लापरवाही के चलते पार्कों की देखभाल से किनारा कर लिया है.

West Delhi park are in plight condition Due to the negligence of the corporation
निगम की लापरवाही से वेस्ट दिल्ली के पार्कों में छाया बदहाली का मंजर
author img

By

Published : Oct 28, 2021, 9:27 AM IST

नई दिल्ली: एमसीडी अधिकारियों के तमाम दावों के बावजूद वेस्ट दिल्ली के कई इलाकों के पार्क अब भी बदहाल हैं. साथ ही सही तरह से इन पार्कों की देखभाल नहीं होने की वजह से आरडब्ल्यूए और एमसीडी के बीच इनकी देखभाल के लिए पीपीपी मॉडल भी अपनाया गया है, लेकिन निगम की लापरवाही के कारण आरडब्ल्यूए इससे भी सरेंडर कर रही है.

साउथ एमसीडी वेस्ट जोन के अलग-अलग इलाकों में मौजूद पार्कों में ना ही घास की कटाई ना ही पेड़ की छटाई और ना ही साफ-सफाई होती है, जिसकी वजह से पार्क में जहां-तहां पत्ते फैले हुए हैं. पार्क में कई जगह मलबों के ढेर है, लेकिन एमसीडी इस तरफ ध्यान नहीं दे रही है.

निगम की लापरवाही से वेस्ट दिल्ली के पार्कों में छाया बदहाली का मंजर

स्थानीय आरडब्ल्यूए के लोग एमसीडी पर लापरवाही का आरोप लगाते हैं, उनका कहना है कि कई बार फोन करने के महीनों बाद साफ-सफाई के लिए आते हैं, जिस वजह से पार्कों की हालत खराब है. उन्होंने बताया कि हरीकुंज के साथ-साथ सुभाष नगर इलाके के पार्कों की हालत भी ऐसी ही है, जहां गंदगी कूड़े पत्तों बड़े-बड़े घास के अलावा बिजली के लगे पोल पर मीटर बॉक्स खुले पड़े हैं. आरडब्लूए की माने तो इसी लापरवाही की वजह से पी पी मॉडल के तौर पर आरडब्ल्यू की ने पार्क की देखभाल से सरेंडर कर दिया है. बताया गया है कि जबतक एजेंसी का सहयोग नही मिलेगा तबतक पार्क की दशा नही सुधार सकती है. उनका कहना है कि कई बार लिखित शिकायत के बावजूद भी कोई कारवाई नहीं की गई.

ये भी पढ़ें: निगम ने नहीं ली सुध ताे आपसी सहयोग से गोपाल नगर में करवायी फॉगिंग

इस संबंध में साउथ एमसीडी स्टैंडिंग कमिटी के चेयरमेन रिटायर्ड कर्नल बीके ओबेरॉय का कहना है कि इस वर्ष बारिश के कारण पार्कों की सफाई और विकास कार्य में दिक्कत आई है, उन्होंने कहा कि मौसम के थोड़ा ठीक होने पर पार्क को भी बेहतर कर दिया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली: एमसीडी अधिकारियों के तमाम दावों के बावजूद वेस्ट दिल्ली के कई इलाकों के पार्क अब भी बदहाल हैं. साथ ही सही तरह से इन पार्कों की देखभाल नहीं होने की वजह से आरडब्ल्यूए और एमसीडी के बीच इनकी देखभाल के लिए पीपीपी मॉडल भी अपनाया गया है, लेकिन निगम की लापरवाही के कारण आरडब्ल्यूए इससे भी सरेंडर कर रही है.

साउथ एमसीडी वेस्ट जोन के अलग-अलग इलाकों में मौजूद पार्कों में ना ही घास की कटाई ना ही पेड़ की छटाई और ना ही साफ-सफाई होती है, जिसकी वजह से पार्क में जहां-तहां पत्ते फैले हुए हैं. पार्क में कई जगह मलबों के ढेर है, लेकिन एमसीडी इस तरफ ध्यान नहीं दे रही है.

निगम की लापरवाही से वेस्ट दिल्ली के पार्कों में छाया बदहाली का मंजर

स्थानीय आरडब्ल्यूए के लोग एमसीडी पर लापरवाही का आरोप लगाते हैं, उनका कहना है कि कई बार फोन करने के महीनों बाद साफ-सफाई के लिए आते हैं, जिस वजह से पार्कों की हालत खराब है. उन्होंने बताया कि हरीकुंज के साथ-साथ सुभाष नगर इलाके के पार्कों की हालत भी ऐसी ही है, जहां गंदगी कूड़े पत्तों बड़े-बड़े घास के अलावा बिजली के लगे पोल पर मीटर बॉक्स खुले पड़े हैं. आरडब्लूए की माने तो इसी लापरवाही की वजह से पी पी मॉडल के तौर पर आरडब्ल्यू की ने पार्क की देखभाल से सरेंडर कर दिया है. बताया गया है कि जबतक एजेंसी का सहयोग नही मिलेगा तबतक पार्क की दशा नही सुधार सकती है. उनका कहना है कि कई बार लिखित शिकायत के बावजूद भी कोई कारवाई नहीं की गई.

ये भी पढ़ें: निगम ने नहीं ली सुध ताे आपसी सहयोग से गोपाल नगर में करवायी फॉगिंग

इस संबंध में साउथ एमसीडी स्टैंडिंग कमिटी के चेयरमेन रिटायर्ड कर्नल बीके ओबेरॉय का कहना है कि इस वर्ष बारिश के कारण पार्कों की सफाई और विकास कार्य में दिक्कत आई है, उन्होंने कहा कि मौसम के थोड़ा ठीक होने पर पार्क को भी बेहतर कर दिया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.