नई दिल्ली: आज विश्व साइकिल दिवस (World Bicycle Day) है. इस मौके जब वेस्ट दिल्ली (West Delhi)में लगभग एक दशक पहले बनाए गए साइकिल ट्रैक (cycle track) को देखा गया तो इस दिन के मायने बेबुनियाद नजर आये. दरअसल इस साइकिल ट्रैक को बनाने का उद्देश्य था कि उत्तम नगर से सागरपुर तक साइकिल सवार सुरक्षित रहे. लेकिन सरकारी लापरवाही की वजह से एस साइकिल ट्रैक की हालत खस्ता है.
यह भी पढ़ें:- कोरोनिल दवा का झूठा प्रचार करने के खिलाफ दायर याचिका पर बाबा रामदेव को नोटिस
ट्रैक का अधिकतर हिस्सा गंदगी से भरा
यहां जगह-जगह कूड़े का मलवा और गंदगी पड़ा हुआ है. कई जगहों पर बसें भी खड़ी है. चलने का रास्ता ही नहीं है. यह बदहाली पिछले 2 साल से है. जब साइकिल ट्रैक (cycle track) का उद्घाटन किया गया गया था. तबसे इसकी ऐसी हालत बनी रही.3 किलोमीटर के इस साइकिल ट्रैक का अधिकतर हिस्सा गंदगी और मलबों से पटा हुआ है.
साइकिल सवारों की जान जोखिम में
अब ऐसे में इस सड़क पर चलने वाले साइकिल सवार (cyclist) जान जोखिम में डालकर आते जाते हैं. पंखा रोड के साथ बने साइकिल ट्रैक की बदहाली के कारण बड़ी संख्या में साइकिल सवारों की जान जोखिम में डालकर ट्रैफिक के बीच चलना पड़ता है.
रोजाना गुजरते सैकड़ों साइकिल सवार
इस साइकिल ट्रैक (cycle track) से रोजाना सैकड़ों साइकिल सवार गुजरते हैं. जहां तक यह साइकिल ट्रैक है. उसके 3 किलोमीटर के हिस्से में दोनों तरफ से हर वक्त जबरदस्त ट्रैफिक रहता है. यहां से गुजरने वाले साइकिल सवारों का कहना है कि अगर यह साइकिल ट्रैक ठीक हो जाए तो भीड़ वाले ट्रैफिक में सुरक्षित रहा जा सकता हैं.