ETV Bharat / city

Crime Diary : जानें पिछले एक सप्ताह में दिल्ली के वेस्ट जिले का क्या रहा हाल

आज हम आपको बता रहे हैं कि पिछला सप्ताह दिल्ली में अपराध के लिहाज से कैसा रहा. वेस्ट जिले पुलिस को किस मामले में सफलता मिली है. जानें इस क्राइम रिपोर्ट में.

दिल्ली अपराध समाचार
दिल्ली अपराध समाचार
author img

By

Published : Feb 13, 2022, 9:59 PM IST

नई दिल्ली : पिछले सप्ताह वेस्ट जिले में अगर अपराधिक घटनाओं की बात करें तो राजौरी गार्डन इलाके में सरेशाम और सरेराह एक महिला के साथ बदतमीजी की गई. शिकायत के बाद मामला तो दर्ज कर लिया गया, लेकिन आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया. इसके अलावा हरि नगर थाना इलाके में सुबह सात बजे के करीब कार चोरी की घटना हुई. सीसीटीवी फुटेज होने और कई दिन बीतने के बावजूद पुलिस चोरों का कोई सुराग नहीं लगा पाई.

चोरों ने कार को चुराने के बाद मादीपुर इलाके में और फिर गुरुग्राम में दुकान में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया. जब चोर कार को लेकर भाग रहे थे तब ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन भी किया. इसका चालान पीड़ित के मोबाइल पर आया. पीड़ित ने यह जानकारी पुलिस को भी दी. इसके बावजूद चोरों का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है. इसके अलावा कोई बड़ी या संगीन वारदात वेस्ट जिले के किसी भी थाना इलाके में नहीं हुई.

दिल्ली के वेस्ट जिले में अपराध

ये भी पढ़ें : ऑपरेशन सजग के तहत दो गिरफ्तार, एक नाबालिग को भी पकड़ा

वहीं दूसरी तरफ नारायणा थाना पुलिस ने रोबर्स गिरोह का भंडाफोड़ किया और गिरोह के दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इस घटना में खास बात यह कि यह लुटेरा गिरोह सोशल मीडिया पर एक्टिव था और इंस्टाग्राम पर एक अजीबोगरीब नाम से आईडी बना रखी थी. गिरोह के बदमाश इसी के माध्यम से संपर्क में रहते थे.

ये भी पढ़ें: मंडोली जेल में बंद कैदी के चेहरे पर ब्लेड रखकर दो कैदियों ने किया कुकर्म

वेस्ट जिले की एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड ने पांच ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है, जो स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देते थे. विकासपुरी थाना पुलिस ने भी एक स्नैचर को गिरफ्तार किया है, जो वाहन चोरी करता है. इसके अलावा कुछ थाना इलाकों में घरों में चोरी और स्नेचिंग की वारदातें हुई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली : पिछले सप्ताह वेस्ट जिले में अगर अपराधिक घटनाओं की बात करें तो राजौरी गार्डन इलाके में सरेशाम और सरेराह एक महिला के साथ बदतमीजी की गई. शिकायत के बाद मामला तो दर्ज कर लिया गया, लेकिन आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया. इसके अलावा हरि नगर थाना इलाके में सुबह सात बजे के करीब कार चोरी की घटना हुई. सीसीटीवी फुटेज होने और कई दिन बीतने के बावजूद पुलिस चोरों का कोई सुराग नहीं लगा पाई.

चोरों ने कार को चुराने के बाद मादीपुर इलाके में और फिर गुरुग्राम में दुकान में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया. जब चोर कार को लेकर भाग रहे थे तब ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन भी किया. इसका चालान पीड़ित के मोबाइल पर आया. पीड़ित ने यह जानकारी पुलिस को भी दी. इसके बावजूद चोरों का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है. इसके अलावा कोई बड़ी या संगीन वारदात वेस्ट जिले के किसी भी थाना इलाके में नहीं हुई.

दिल्ली के वेस्ट जिले में अपराध

ये भी पढ़ें : ऑपरेशन सजग के तहत दो गिरफ्तार, एक नाबालिग को भी पकड़ा

वहीं दूसरी तरफ नारायणा थाना पुलिस ने रोबर्स गिरोह का भंडाफोड़ किया और गिरोह के दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इस घटना में खास बात यह कि यह लुटेरा गिरोह सोशल मीडिया पर एक्टिव था और इंस्टाग्राम पर एक अजीबोगरीब नाम से आईडी बना रखी थी. गिरोह के बदमाश इसी के माध्यम से संपर्क में रहते थे.

ये भी पढ़ें: मंडोली जेल में बंद कैदी के चेहरे पर ब्लेड रखकर दो कैदियों ने किया कुकर्म

वेस्ट जिले की एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड ने पांच ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है, जो स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देते थे. विकासपुरी थाना पुलिस ने भी एक स्नैचर को गिरफ्तार किया है, जो वाहन चोरी करता है. इसके अलावा कुछ थाना इलाकों में घरों में चोरी और स्नेचिंग की वारदातें हुई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.