नई दिल्ली : उत्तरी जिला पुलिस ने बीते एक सप्ताह के दौरान जिले में हुई अपराध वारदातों पर लगाम लगाते हुए वजीराबाद इलाके से दो बदमाशों को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया है. ये बदमाश दिल्ली में बड़े कारोबारियों को अपना निशाना बनाते थे.
वहीं, प्रधानमंत्री और गृह मंत्री पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में अधिकारियों ने सब्जी मंडी थाने में तैनात कॉन्स्टेबल मनीष मीणा को दोषी पाए जाने पर सर्विस से डिसमिस कर दिया है. इसके अलावा दिवाली के त्योहार के दौरान दिल्ली में अवैध रूप से लाये गए पटाखों की एक बड़ी खेप को जब्त किया है.
चश्मे कारोबारी की दुकान पर काम करने वाला नौकर आईपीएल मैच में सट्टे की वजह से साढ़े चार लाख रुपये हार गया था. हार की भरपाई करने के लिए नौकर ने अपने मालिक की दुकान में ही साढ़े बारह लाख रुपए की चोरी कर लिया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी नौकर और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है.
दिल्ली पुलिस ने भीड़ भाड़ वाली जगहों पर लोगों को जागरूक करने के लिए मॉक ड्रिल अभियान शुरू किया है. ताकि भीड़भाड़ वाले इलाके में अपराधिक गतिविधियों को लेकर लोग सावधान रहें.
ये भी पढ़ें : वीकली क्राइम डायरी: तिहाड़ में फिर हुई मारपीट के अलावा जिले में और क्या-क्या हुआ ?
वहीं, छिटपुट वारदातों पर पुलिस ने रोको-टोको अभियान के तहत वाहनों की चेकिंग करते हुए कई स्नैचर्स व ऑटो लिफ्टर्स को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से चोरी की स्कूटी, बाइक, लूटे गए सामान व अवैध हत्यार बरामद किया गया है. इस दौरान पुलिस ने आधा दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामलों को सुलझाने में कामयाबी हासिल की है.