नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में भले ही ठंड जाती हुई दिख रही है, लेकिन कोहरा और प्रदूषण अब भी लोगों को परेशान कर रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. वहीं रोज सुबह कोहरे के चलते विजिबिलिटी काफी कम है. साथ ही एयर क्वालिटी इंडेक्स पीएम 2.5 का स्तर भी गंभीर श्रेणी में बना हुआ है.
यह भी पढ़ें:- दिल्ली में कोहरा: उत्तर रेलवे की 7 गाड़ियां अपने तय समय से घंटों लेट
गंभीर श्रेणी में एयर क्वालिटी इंडेक्स
सफर इंडिया के मुताबिक, बुधवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स पीएम 2.5 का स्तर राजधानी में 321 और गुरुग्राम में 320 वहीं नोएडा में 328 दर्ज किया गया. इन आंकड़ों के मुताबिक. दिल्ली एनसीआर में इस वक्त हवा की गुणवत्ता बेहद गंभीर श्रेणी में बनी हुई है.
यह भी पढ़ें:- दिल्ली मौसम: सर्दी गायब, लेकिन कोहर हो रहा हावी
बुधवार को 28 डिग्री रहा अधिकतम तापमान
इसके अलावा मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को न्यूनतम तापमान 11 डिग्री और अधिकतम तापमान 28 डिग्री दर्ज किया गया. हालांकि रोजाना सुबह घना कोहरा अब भी दिल्ली वासियों को परेशान कर रहा है, जिसके चलते विजिबिलिटी काफी कम हो रही है.