नई दिल्ली: दिल्ली के बवाना विधानसभा के अंतर्गत आने वाले वार्ड बेगम पुर में बरसात के बाद सड़कों पर जलभराव हो गया है. बेगम पुर की मुख्य सड़क पर जलभराव के कारण आम जन जीवन भी अस्त व्यस्त हो गई है. सड़क से गुजर रहे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
सिविक एजेंसियों की पोल खोल रही बारिश
दिल्ली एनसीआर में हो रही बारिश ने आम जन जीवन को अस्त व्यस्त करके रख दिया है. दिल्ली में बरसात ने एक बार फिर से सिविक एजेंसियों की पोल खोल कर रख दी है. जगह जगह तमाम सड़कों, गलियों और चौराहों पर जलभराव का नजारा देखने को मिल रहा है. कुछ ऐसा ही हाल दिल्ली के बेगम पुर इलाके में भी देखने को मिला. बेगम पुर की मुख्य सड़कों का बुरा हाल हो चुका है. जलभराव के कारण सड़क से गुजर रहे राहगीरों और वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
बेगम पुर वार्ड के इस क्षेत्र में भले ही स्थानीय निगम पार्षद से लेकर विधायक तक विकास के कई दावे करते हो लेकिन बरसात के बाद जलभराव की यह तस्वीर देखकर उन सभी दावों की पोल खुल गई है.
पढ़े: शाहदरा: सीसीटीवी का तार काटकर चुराने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार