नई दिल्ली: दक्षिणी पश्चिमी दिल्ली के आरके पुरम सेक्टर-7 में झुग्गीवासियों को पानी के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. झुग्गीवासी पानी के लिए दर-दर भटक रहे हैं लेकिन शासन प्रशासन की तरफ से पानी उपलब्ध नहीं करवाया जा रहा है.
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए आरके पुरम सेक्टर 7 की झुग्गी वासियों ने कहा कि वे कई सालों से पानी के लिए तरस रहे हैं. अगर उनके लिए पानी की कोई व्यवस्था करवा दे तो वह वे लोग उन्हें भगवान की तरह पूजेंगे.
स्थानीय महिलाओं ने अपने दर्द को बयां करते हुए कहा कि कई कई दिन बीत जाते हैं इसके बाद भी पानी नहीं आता. आज 9 दिन बीत जाने के बाद पानी आया है. उन लोगों के सामने मुसीबतें हैं कि बिना पानी के कैसे घर चलाएंगे क्योंकि उनके पास इतने रुपए तो नहीं है वे लोग पानी को खरीद सकें.
कोई नहीं कर रहा सुनवाई
जब लोगों से यह पूछा गया कि क्या आपने कभी इसकी शिकायत विधायक को दी तो लोगों का कहना है कि हम लोग विधायक के पास जाते हैं. पर वहां से कोई जवाब नहीं मिलता. जब वे लोग जल बोर्ड के पास जाते हैं तो वहां से उन्हें यह कहकर टरका दिया जाता है कि टैंकर का यहां पर ड्राइवर ही नहीं है.