नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में गर्मी ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. जून और जुलाई में सूखने वाली यमुना मई की शुरुआत में ही सूखती हुई नजर आ रही है. दिल्ली में गर्मी इतनी बढ़ गई है कि हालात यह हैं कि कहीं पर तपिश इतनी है कि लोगों का घर से निकलना बहुत मुश्किल हो गया है. कहीं पर गंभीर लू चल रही है. इससे लोग बीमार हो ही रहे हैं. गर्मी की वजह से अब नदियां भी सूखने लगी हैं. यमुना सूखने के कारण दिल्ली के कई इलाकों में जलसंकट भी बढ़ता जा रहा है.
पूरे देश के आंकड़ों की बात की जाए तो मार्च में अब तक दो बार लू चली है. उसके बाद अप्रैल में दो बार और इसके बाद अप्रैल महीने के आखिरी सप्ताह देश के कई हिस्सों में गंभीर लू चली है. यही कारण है कि राजधानी की यमुना नदी इस बार हर साल के मुक़ाबले जल्दी सुख गई है. नदी सूखने की वजह से दिल्ली के तीन वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, वज़ीराबाद, चंद्रावाल और ओखला अपनी क्षमता से नीचे काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें : #YamunaRiver झूठे सरकारी दावे! 5 नहीं 12 नालों से उड़ेला जा रहा है यमुना में अनट्रीटेड सीवेज