ETV Bharat / city

मई की शुरुआत में ही सूखने लगी यमुना, गहरा सकता है जल संकट - दिल्ली में पानी की किल्लत

दिल्ली समेत भारत के उत्तर और पश्चिमी राज्यों में भीषण गर्मी और लू का कहर जारी है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली अप्रैल में दूसरी सबसे गर्म महीने के रूप में दर्ज हुई है. इस कारण दिल्ली की यमुना भी सूखने लगी है.

yamuna river drying up
सूखने लगी यमुना नदी
author img

By

Published : May 2, 2022, 7:33 PM IST

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में गर्मी ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. जून और जुलाई में सूखने वाली यमुना मई की शुरुआत में ही सूखती हुई नजर आ रही है. दिल्ली में गर्मी इतनी बढ़ गई है कि हालात यह हैं कि कहीं पर तपिश इतनी है कि लोगों का घर से निकलना बहुत मुश्किल हो गया है. कहीं पर गंभीर लू चल रही है. इससे लोग बीमार हो ही रहे हैं. गर्मी की वजह से अब नदियां भी सूखने लगी हैं. यमुना सूखने के कारण दिल्ली के कई इलाकों में जलसंकट भी बढ़ता जा रहा है.

पूरे देश के आंकड़ों की बात की जाए तो मार्च में अब तक दो बार लू चली है. उसके बाद अप्रैल में दो बार और इसके बाद अप्रैल महीने के आखिरी सप्ताह देश के कई हिस्सों में गंभीर लू चली है. यही कारण है कि राजधानी की यमुना नदी इस बार हर साल के मुक़ाबले जल्दी सुख गई है. नदी सूखने की वजह से दिल्ली के तीन वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, वज़ीराबाद, चंद्रावाल और ओखला अपनी क्षमता से नीचे काम कर रहे हैं.

सूखने लगी यमुना

ये भी पढ़ें : #YamunaRiver झूठे सरकारी दावे! 5 नहीं 12 नालों से उड़ेला जा रहा है यमुना में अनट्रीटेड सीवेज

मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी सोमवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री रहने का अनुमान है. फिलहाल मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए मई का महीना मिला जुला रहने का अनुमान जताया है. इस साल मई महीने में कई वेस्टर्न डिस्टरबेन्स में एक्टिव होने के चलते देश के उत्तरी हिस्सों में बारिश होने के आसार हैं. यही कारण है कि विभाग ने राजधानी के लिए भी बारिश का अनुमान सामान्य से 9 प्रतिशत ज्यादा यानी कुल 109 लगाया है. माना जा रहा है कि इससे इस साल लोगों को राहत जरूर मिल जाए, लेकिन जलवायु परिवर्तन साल दर साल चिंता का विषय बनता जा रहा है.

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में गर्मी ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. जून और जुलाई में सूखने वाली यमुना मई की शुरुआत में ही सूखती हुई नजर आ रही है. दिल्ली में गर्मी इतनी बढ़ गई है कि हालात यह हैं कि कहीं पर तपिश इतनी है कि लोगों का घर से निकलना बहुत मुश्किल हो गया है. कहीं पर गंभीर लू चल रही है. इससे लोग बीमार हो ही रहे हैं. गर्मी की वजह से अब नदियां भी सूखने लगी हैं. यमुना सूखने के कारण दिल्ली के कई इलाकों में जलसंकट भी बढ़ता जा रहा है.

पूरे देश के आंकड़ों की बात की जाए तो मार्च में अब तक दो बार लू चली है. उसके बाद अप्रैल में दो बार और इसके बाद अप्रैल महीने के आखिरी सप्ताह देश के कई हिस्सों में गंभीर लू चली है. यही कारण है कि राजधानी की यमुना नदी इस बार हर साल के मुक़ाबले जल्दी सुख गई है. नदी सूखने की वजह से दिल्ली के तीन वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, वज़ीराबाद, चंद्रावाल और ओखला अपनी क्षमता से नीचे काम कर रहे हैं.

सूखने लगी यमुना

ये भी पढ़ें : #YamunaRiver झूठे सरकारी दावे! 5 नहीं 12 नालों से उड़ेला जा रहा है यमुना में अनट्रीटेड सीवेज

मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी सोमवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री रहने का अनुमान है. फिलहाल मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए मई का महीना मिला जुला रहने का अनुमान जताया है. इस साल मई महीने में कई वेस्टर्न डिस्टरबेन्स में एक्टिव होने के चलते देश के उत्तरी हिस्सों में बारिश होने के आसार हैं. यही कारण है कि विभाग ने राजधानी के लिए भी बारिश का अनुमान सामान्य से 9 प्रतिशत ज्यादा यानी कुल 109 लगाया है. माना जा रहा है कि इससे इस साल लोगों को राहत जरूर मिल जाए, लेकिन जलवायु परिवर्तन साल दर साल चिंता का विषय बनता जा रहा है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.