ETV Bharat / city

'झूठ है केजरीवाल का पानी फ्री देने का वादा' पानी की किल्लत से लोग बेहाल - water and broken roads problem

दिल्ली के मुस्तफाबाद विधानसभा के लोग पीने के पानी की समस्या और टूटी सड़कों से काफी परेशान हैं. लोगों ने ईटीवी भारत से बात करते हुए अपनी समस्या को बताया है.

water and broken roads problem in Mustafabad assembly delhi
author img

By

Published : Nov 17, 2019, 8:44 AM IST

Updated : Nov 17, 2019, 9:18 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी में एक तरफ केजरीवाल सरकार लोगों को फ्री पानी मुहैया कराने के दावे कर रही है, वहीं दूसरी तरफ उत्तर पूर्वी दिल्ली की मुस्तफाबाद विधानसभा के नेहरू विहार इलाके में लोग पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं, हालात ये हैं कि यहां के लोगों को समरसेबल का पानी इस्तेमाल करना पड़ रहा है.

पानी किल्लत से लोग बेहाल

'सड़कों का हाल खराब'
बताया ये भी गया कि कई बार पानी की बोतलें खरीदकर गुजारा करना पड़ता है, इतना ही नहीं इलाके में मौजूद सड़कों का भी हाल बुरा है. कुछ रोड तो करीब एक साल से टूटे पड़े हैं. लोगों का कहना है कि मुस्तफाबाद विधानसभा के ज्यादातर इलाके आज भी विकास के लिए तरस रहे हैं.

नेहरू विहार के लोगों का कहना है कि इस इलाके में रहते हुए सालों गुजर गए हैं, लेकिन आजतक इस इलाके में पीने के पानी की सप्लाई ठीक ढंग से नहीं कराई गई है. जिसके कारण इस क्षेत्र के लोग परेशान रहते हैं. बोरिंग के पानी का इस्तेमाल करने के कारण लोगों को बाल उड़ने और स्किन की बीमारियों से भी जूझना पड़ता है.

water and broken roads problem in Mustafabad assembly delhi
स्थानीय लोग


'जी का जंजाल बनी क्षेत्र की टूटी सड़कें'
पीने के पानी की दिक्कत के साथ ही यहां के निवासी टूटी सड़कों से भी जूझ रहे हैं, खासकर नेहरू विहार का 25 फुटा रोड लोगों के लिए जी का जंजाल बना हुआ है. स्कूल जाने वाले बच्चे हों, बुजुर्ग या महिलाएं हर किसी को इस रोड से गुजरने में मशक्कत करनी पड़ती है. दोपहिया वाहन चालक और बैट्री रिक्शा चालक तो कई बार हादसे के शिकार हो जाते हैं.

water and broken roads problem in Mustafabad assembly delhi
स्थानीय लोग

'भाजपा MLA को सरकार से काम कराने में दिक्कत'
बताया ये भी गया कि इस विधानसभा की एक और खासियत यह भी है कि मुस्लिम बाहुल्य सीट होने के बावजूद इस सीट पर भाजपा के एमएलए हैं, अब क्योंकि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है, ऐसे में भाजपा एमएलए को अपने निर्वाचन क्षेत्र में काम कराने में खासी मशक्कत उठानी पड़ती है. हद तो यह यह है कि भाजपा एमएलए भले ही सांसद निधि का पैसा अपने निर्वाचन क्षेत्र में लगाने में सफल हो जाते हैं, लेकिन दिल्ली सरकार के काम काफी समय तक लटके रहते हैं.

नई दिल्ली: राजधानी में एक तरफ केजरीवाल सरकार लोगों को फ्री पानी मुहैया कराने के दावे कर रही है, वहीं दूसरी तरफ उत्तर पूर्वी दिल्ली की मुस्तफाबाद विधानसभा के नेहरू विहार इलाके में लोग पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं, हालात ये हैं कि यहां के लोगों को समरसेबल का पानी इस्तेमाल करना पड़ रहा है.

पानी किल्लत से लोग बेहाल

'सड़कों का हाल खराब'
बताया ये भी गया कि कई बार पानी की बोतलें खरीदकर गुजारा करना पड़ता है, इतना ही नहीं इलाके में मौजूद सड़कों का भी हाल बुरा है. कुछ रोड तो करीब एक साल से टूटे पड़े हैं. लोगों का कहना है कि मुस्तफाबाद विधानसभा के ज्यादातर इलाके आज भी विकास के लिए तरस रहे हैं.

नेहरू विहार के लोगों का कहना है कि इस इलाके में रहते हुए सालों गुजर गए हैं, लेकिन आजतक इस इलाके में पीने के पानी की सप्लाई ठीक ढंग से नहीं कराई गई है. जिसके कारण इस क्षेत्र के लोग परेशान रहते हैं. बोरिंग के पानी का इस्तेमाल करने के कारण लोगों को बाल उड़ने और स्किन की बीमारियों से भी जूझना पड़ता है.

water and broken roads problem in Mustafabad assembly delhi
स्थानीय लोग


'जी का जंजाल बनी क्षेत्र की टूटी सड़कें'
पीने के पानी की दिक्कत के साथ ही यहां के निवासी टूटी सड़कों से भी जूझ रहे हैं, खासकर नेहरू विहार का 25 फुटा रोड लोगों के लिए जी का जंजाल बना हुआ है. स्कूल जाने वाले बच्चे हों, बुजुर्ग या महिलाएं हर किसी को इस रोड से गुजरने में मशक्कत करनी पड़ती है. दोपहिया वाहन चालक और बैट्री रिक्शा चालक तो कई बार हादसे के शिकार हो जाते हैं.

water and broken roads problem in Mustafabad assembly delhi
स्थानीय लोग

'भाजपा MLA को सरकार से काम कराने में दिक्कत'
बताया ये भी गया कि इस विधानसभा की एक और खासियत यह भी है कि मुस्लिम बाहुल्य सीट होने के बावजूद इस सीट पर भाजपा के एमएलए हैं, अब क्योंकि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है, ऐसे में भाजपा एमएलए को अपने निर्वाचन क्षेत्र में काम कराने में खासी मशक्कत उठानी पड़ती है. हद तो यह यह है कि भाजपा एमएलए भले ही सांसद निधि का पैसा अपने निर्वाचन क्षेत्र में लगाने में सफल हो जाते हैं, लेकिन दिल्ली सरकार के काम काफी समय तक लटके रहते हैं.

Intro:एक तरफ दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार लोगों को फ्री पकानी मुहैया कराने के दावे कर रही है वहीं दूसरी तरफ उत्तर पूर्वी दिल्ली की मुस्तफाबाद विधानसभा के नेहरू विहार इलाके में लोग आज भी पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं, हालत यह है कि यहां के लोगों को य तो समरसेबल के पानी का इस्तेमाल करना पड़ रहा है या फिर पानी की बोतलें खरीदकर अपना गुजर करना पड़ता है, इतना ही नहीं इस इलाके में मौजूद सड़कों का भी हाल बुरा है, कुछ रोड तो करीब एक साल से टूट पड़े हैं.


Body:मुस्तफाबाद विधानसभा के ज्यादातर इलाके आज भी विकास को तरस रहे हैं, ऐसा ही कुछ हाल इलाके में पानी की सप्लाई को लेकर भी है, नेहरू विहार के लोगों का कहना है कि इस इलाके में रहते हुए सालों गुजर गए हैं, लेकिन आजतक इस इलाके में पीने के पानी की सप्लाई ठीक ढंग से नहीं कराई गई है, जिसके कारण इस क्षेत्र के लोग पीने के पानी के लिए परेशान रहते हैं. इस इलाके में लोगों ने समरसेबल लगवाए हुए हैं, और बोरिंग के पानी के इस्तमाल के कारण लोगों को बाल उड़ना और स्किन की बीमारी से भी जूझना पड़ता है.

जी का जंजाल बनी क्षेत्र की टूटी सड़के
पीने के पानी की दिक्कत के साथ ही यहां के निवासी टूटी सड़कों से भी जूझ रहे हैं, घर से निकलते ही टूटी सड़के खासकर नेहरू विहार का 25 फुटा रोड लोगों के लिए जी का जंजाल बना हुआ है, स्कूल जाने वाले बच्चे हों, बुजुर्ग और महिलाएं हर किसी को इस रोड से गुजरने में मशक्कत करनी पड़ती है, दुपहिया वाहन चालकों और बैट्री रिक्शा चालकों को तो इस रोड मजबूरी में गुजरना पड़ता है, के बार तो हादसे हो जाते हैं, रिक्शा पलट जाते हैं, और लोग चोटिल तक हो जाते हैं.

भाजपा एमएलए को सरकार से काम कराने में दिक्कत
इस विधानसभा की एक और खासियत यह भी है कि मुस्लिम बाहुल्य सीट होने के बावजूद इस सीट पर भाजपा के एमएलए हैं, अब क्योंकि दिल्ली में आम आदमी की सरकार है, ऐसे में भाजपा एमएलए को अपने निर्वाचन क्षेत्र में काम कराने में खासी मशक्कत उठानी पड़ती है. हद तो यह यह है कि भाजपा एमएलए भले ही सांसद निधि का पैसा अपने निर्वाचन क्षेत्र में लगाने में सफल हो जाते हैं लेकिन दिल्ली सरकार के काम काफी समय तक लटके रहते हैं.




Conclusion:मुस्तफाबाद के नेहरू विहार इलाके में रहने वाले लोग पीने के पानी को लेकर खासे परेशान हैं, नेहरू विहार इलाके में जाने पर लोगों ने बयान कियव ऐसे हालात जो दिल्ली सरकार के दावों की पोल खोलते नजर आते हैं.ऐसे ही कुछ कुछ लोगों से बातचीत की लोग़जन के साथ वॉक थ्रू किया गया है......
Last Updated : Nov 17, 2019, 9:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.