नई दिल्ली : पालम गांव थाना की पुलिस टीम ने लूट के मामले के एक वांटेड बदमाश को गिरफ्तार किया है. इसकी पहचान परवेश आलम के रूप में हुई है. ये द्वारका सेक्टर तीन इलाके का रहने वाला है. साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी मनोज सी. ने बताया कि जिले की पुलिस लगातार पट्रोलिंग कर संदिग्धों से पूछताछ और अपराधियों की पकड़ के लिए लगी रहती है. साथ ही सूत्रों को सक्रिय कर बदमाशों के बारे में जानकारियों को विकसित करती रहती है.
इसी कड़ी में पालम गांव थाना की पुलिस को गुप्त सूत्रों से एक अपराधी के बारे में जानकारी मिली, जो बिंदापुर थाने में दर्ज लूट के एक मामले में वांटेड है और किसी से मिलने के लिए पालम के मंगलापुरी इलाके में आने वाला है. इस पर प्रतिक्रिया करते हुए पालम गांव के एसएचओ के मार्गदर्शन में एसआई देवेंद्र सिंह और राजिंदर सिंह ने ट्रैप लगा कर मंगलापुरी इलाके से वहां पहुंचे बाइक सवार बदमाश को दबोच लिया.
जांच में बाइक के डाबड़ी थाना इलाके से चोरी का पता चला. इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया. आगे की पूछताछ और जांच के दौरान लूट के मामले में इसके खिलाफ द्वारका कोर्ट द्वारा नॉन बेलेबल वारंट इश्यू किये जाने का पता चला. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है. इसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने 2 मामलों का खुलासा किया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप