नई दिल्लीः दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) से संबद्ध विवेकानंद कॉलेज में एडहॉक शिक्षकों के इंटरव्यू को रद्द कर दिया गया है. इसको लेकर शिक्षक संगठनों ने विरोध किया था और पूरा दिन विवेकानंद कॉलेज के प्रिंसिपल के दफ्तर के बाहर धरना दिया था.
एडहॉक शिक्षकों का हो समायोजनविवेकानंद कॉलेज में एडहॉक शिक्षकों की नियुक्ति के लिए इंटरव्यू आयोजित किए गए थे. ये कि 4 से 12 जनवरी तक होने थे. इस इंटरव्यू का सभी शिक्षक संगठनों ने एकजुट होकर विरोध किया था. संगठनों का कहना है कि लंबे अरसे से कॉलेज में सेवाएं दे रहे शिक्षकों का एक्सटेंशन के नाम पर इंटरव्यू लेने के बजाय उनका समायोजन किया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ेः डीयू : विवेकानंद कॉलेज में इंटरव्यू के आयोजन के विरोध में धरने पर बैठे शिक्षक संगठन
कॉलेज प्रशासन ने जारी किया आधिकारिक आदेशशिक्षक संगठनों के विरोध के बाद विवेकानंद कॉलेज प्रशासन ने इंटरव्यू को रद्द करने का आधिकारिक आदेश जारी कर दिया है. दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ ने इसे शिक्षक एकता की जीत करार दिया. कहा कि अब एडहॉक शिक्षकों का समायोजन ही अंतिम लक्ष्य है.