नई दिल्ली: राजधानी के रोहिणी सेक्टर 14 स्थित मिलनसार अपार्टमेंट में स्थानीय विधायक विजेंद्र गुप्ता द्वारा दो बेड का कोविड केयर सेंटर का उद्घाटन किया गया. इस उद्घाटन समारोह के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद रहे.
'सेंटर का रखरखाव सोसाइटी के लोगों द्वारा किया जा रहा है'
इस अवसर पर विधायक विजेंद्र गुप्ता ने कहा की दिल्ली में जिस तरीके से कोरोना संक्रमितों का मामला बढ़ रहा है, उस लिहाज से जगह-जगह कोविड केयर सेंटर खोले जा रहे हैं, जिसके शुरुआती दौर पर मरीजों को इन कोविड केयर सेंटर में ही उचित इलाज कराया जा सकें. उन्होंने कहा कि इस कोविड केयर सेंटर का रखरखाव सोसायटी के लोगों द्वारा ही किया जा रहा है. गौरतलब है कि यह कोविड केयर सेंटर दो बेड का बना हुआ है, जिसका खत सारा खर्चा सोसायटी के लोगों द्वारा ही किया गया है.
अब जिस तरीके से राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, उस लिहाज से शुरुआत की गई यह मुहिम कितना कारगर साबित होते हैं. यह तो आने वाला समय ही बताएगा, लेकिन सुविधा के लिहाज से देखा जाए तो, यह एक अच्छी मुहिम भी कही जा सकती है.