ETV Bharat / city

शाहीन बाग प्रदर्शन: कुछ लोगों ने हाथ में ली कानून व्यवस्था- विजय गोयल

author img

By

Published : Jan 14, 2020, 1:56 PM IST

राज्यसभा सांसद विजय गोयल ने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम(CAA) के खिलाफ एक धर्म विशेष के लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने वहां सड़क जाम कर दी है. वे लोग कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बहकावे में आकर ऐसा कर रहे हैं.

Vijay Goyal said on Shaheen Bagh protest some people took law and order
विजय गोयल नागरिकता संशोधन अधिनियम प्रदर्शन

नई दिल्ली: दिल्ली के शाहीन बाग और कालिंदी कुंज में 15 दिसंबर से लोग सड़क बंद करके प्रदर्शन कर रहे हैं. इस मामले पर हाईकोर्ट ने मंगलवार को कहा कि संबंधित विभाग यानी दिल्ली पुलिस कानून के तहत काम करे. पुलिस पब्लिक इंटरेस्ट को देखते हुए काम करे.

"कुछ लोगों ने कानून व्यवस्था को हाथ में लिया"-बीजेपी नेता विजय गोयल

बहकावे में आकर कर रहे प्रदर्शन
कोर्ट के इस फैसले के बाद राज्यसभा सांसद विजय गोयल ने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम(CAA) के खिलाफ एक धर्म विशेष के लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने वहां सड़क जाम कर दी है. वे लोग कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बहकावे में आकर ऐसा कर रहे हैं. इससे स्थानीय लोगों के अलावा दिल्ली, नोएडा, फरीदाबाद और गुड़गांव के लोगों को भी परेशानी हो रही है.

परेशान लोग पहुंचे हाइकोर्ट
इसी का नतीजा है कि हाईकोर्ट में मामला आया और कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए यह आदेश दिया है. पुलिस उचित कार्रवाई करेगी. विजय गोयल ने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम जिसका देश के लोगों से कोई लेना-देना ही नहीं है. जबरन आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बहकावे में आकर समुदाय विशेष के लोग इसका विरोध कर रहे हैं.

स्कूली बच्चे और कामकाजी लोग हो रहे परेशान
स्कूली बच्चे कालिंदी कुंज रोड बंद होने के चलते घर में बैठे हैं. वे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं. कामकाजी लोग दिल्ली से नोएडा रोजाना इस रास्ते का इस्तेमाल आने जाने के लिए करते थे. उन्हें घंटों जाम में फंसकर दूसरे रास्ते से जाना पड़ रहा है. जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. क्या यह उचित है? उन्होंने उम्मीद जताई कि कोर्ट का फैसला आने के बाद कालिंदी कुंज पर चल रहा धरना खत्म हो जाएगा.

पिछले एक महीने से हो रहा प्रदर्शन
बता दें कि पिछले महीने जामिया इलाके में स्थानीय आप विधायक अमानतुल्लाह खान ने सभा की थी. जिसमें नागरिकता संशोधन अधिनियम का विरोध किया गया था. उसके बाद वहां हिंसा भी हुई थी. तब से ही समुदाय विशेष के कुछ लोग कालिंदी कुंज रोड को जाम कर वहां धरने पर बैठे हुए हैं. इस वजह से उस इलाके में चल रहा कारोबार भी ठप पड़ा हुआ है.

नई दिल्ली: दिल्ली के शाहीन बाग और कालिंदी कुंज में 15 दिसंबर से लोग सड़क बंद करके प्रदर्शन कर रहे हैं. इस मामले पर हाईकोर्ट ने मंगलवार को कहा कि संबंधित विभाग यानी दिल्ली पुलिस कानून के तहत काम करे. पुलिस पब्लिक इंटरेस्ट को देखते हुए काम करे.

"कुछ लोगों ने कानून व्यवस्था को हाथ में लिया"-बीजेपी नेता विजय गोयल

बहकावे में आकर कर रहे प्रदर्शन
कोर्ट के इस फैसले के बाद राज्यसभा सांसद विजय गोयल ने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम(CAA) के खिलाफ एक धर्म विशेष के लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने वहां सड़क जाम कर दी है. वे लोग कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बहकावे में आकर ऐसा कर रहे हैं. इससे स्थानीय लोगों के अलावा दिल्ली, नोएडा, फरीदाबाद और गुड़गांव के लोगों को भी परेशानी हो रही है.

परेशान लोग पहुंचे हाइकोर्ट
इसी का नतीजा है कि हाईकोर्ट में मामला आया और कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए यह आदेश दिया है. पुलिस उचित कार्रवाई करेगी. विजय गोयल ने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम जिसका देश के लोगों से कोई लेना-देना ही नहीं है. जबरन आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बहकावे में आकर समुदाय विशेष के लोग इसका विरोध कर रहे हैं.

स्कूली बच्चे और कामकाजी लोग हो रहे परेशान
स्कूली बच्चे कालिंदी कुंज रोड बंद होने के चलते घर में बैठे हैं. वे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं. कामकाजी लोग दिल्ली से नोएडा रोजाना इस रास्ते का इस्तेमाल आने जाने के लिए करते थे. उन्हें घंटों जाम में फंसकर दूसरे रास्ते से जाना पड़ रहा है. जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. क्या यह उचित है? उन्होंने उम्मीद जताई कि कोर्ट का फैसला आने के बाद कालिंदी कुंज पर चल रहा धरना खत्म हो जाएगा.

पिछले एक महीने से हो रहा प्रदर्शन
बता दें कि पिछले महीने जामिया इलाके में स्थानीय आप विधायक अमानतुल्लाह खान ने सभा की थी. जिसमें नागरिकता संशोधन अधिनियम का विरोध किया गया था. उसके बाद वहां हिंसा भी हुई थी. तब से ही समुदाय विशेष के कुछ लोग कालिंदी कुंज रोड को जाम कर वहां धरने पर बैठे हुए हैं. इस वजह से उस इलाके में चल रहा कारोबार भी ठप पड़ा हुआ है.

Intro:नई दिल्ली. दिल्ली के शाहीन बाग और कालिंदी कुंज में 15 दिसंबर से सड़क बंद किए जाने के मामले पर जिस तरह हाईकोर्ट ने आज कहा है कि संबंधित विभाग यानि दिल्ली पुलिस कानून के तहत काम करें. पुलिस पब्लिक इंटरेस्ट को देखते हुए काम करें. कोर्ट के इस फैसले के बाद राज्यसभा सदस्य विजय गोयल ने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ जिस तरह कांग्रेस तथा आम आदमी पार्टी के बहकावे में आकर एक धर्म विशेष के लोग वहां प्रदर्शन कर रहे हैं सड़क जाम कर बैठे हैं इससे स्थानीय लोगों के अलावा दिल्ली, नोएडा, फरीदाबाद गुड़गांव के लोगों को भी परेशान हैं.


Body:परेशान लोग पहुंचे हाइकोर्ट

इसी का नतीजा है कि हाईकोर्ट में मामला आया तो कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए यह आदेश दिया है पुलिस उचित कार्रवाई करेगी. विजय गोयल ने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम जिसका देश के लोगों से कोई लेना-देना ही नहीं है. जबरन आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बहकावे में आकर समुदाय विशेष के लोग इसका विरोध कर रहे हैं.

स्कूली बच्चे और कामकाजी लोग हो रहे परेशान

स्कूली बच्चे जो कालिंदी कुंज रोड बंद होने के चलते घर में बैठे हैं, स्कूल नहीं जा पा रहे हैं. कामकाजी लोग जो दिल्ली से नोएडा प्रतिदिन इस रास्ते का इस्तेमाल आने जाने के लिए करते थे. उन्हें घंटों जाम में फंसकर दूसरे मार्ग से जाना पड़ रहा है, जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. क्या यह उचित है? उन्होंने उम्मीद जताई कि कोर्ट का फैसला आने के बाद कालिंदी कुंज पर चल रहा धरना खत्म हो जाएगा.


Conclusion:बता दें कि गत माह जामिया इलाके में स्थानीय आप विधायक अमानतुल्लाह खान ने सभा की थी. जिसमें नागरिकता संशोधन अधिनियम का विरोध किया गया था. उसके बाद वहां हिंसा भी हुई. तब से ही समुदाय विशेष के कुछ लोग कालिंदी कुंज रोड को जाम कर वहां धरने पर बैठे हुए हैं. जिससे उस इलाके में चल रहे कारोबार भी ठप पड़ा हुआ है. स्थानीय लोग भी परेशान हैं. मामला कोर्ट में गया तो अब कोर्ट ने पुलिस को उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

समाप्त, आशुतोष झा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.