नई दिल्ली: आये दिन अपने घर पर विभिन्न तरह के होर्डिंग लगाने वाले बीजेपी सांसद विजय गोयल ने रावण वध को लेकर अपने घर के सामने एक रचनात्मक होर्डिंग लगाया है. तीन तलाक, धारा 370, जमाखोरी, भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर बीजेपी शुरू से आक्रामक रही है. मोदी सरकार ने इन मुद्दों पर काम भी किया. अब बीजेपी सांसद विजय गोयल ने इन्हें रावण के रूप में प्रदर्शित किया है. इनका वध करते हुए पीएम मोदी दिख रहे हैं. विजय गोयल ने ऐसा ही एक पोस्टर अपने घर के सामने लगाया है.
होर्डिंग में 10 सिर वाला रावण
विजय गोयल की तरफ से जो होर्डिंग लगाया गया है, उसपर 10 सिर वाले रावण की तस्वीर है, लेकिन रावण सिर्फ एक सिर में ही दिख रहा है, बाकी नौ सिर में जमाखोरी, तीन तलाक, धारा 370, भ्रष्टाचार, बांग्लादेशी घुसपैठिए, आतंकवाद, तुष्टीकरण, कालाधन और लाल फीताशाही को जगह दी गई है. होर्डिंग में नीचे कोने पर प्रधानमंत्री मोदी को तीर धनुष से इन सभी पर निशाना लगाते दिखाया गया है. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को द्वारका की रामलीला के रावणवध कार्यक्रम में भाग लेने वाले हैं.