ETV Bharat / city

विजय गोयल ने मोदी के हाथों कराया 3 तलाक, धारा 370 और भ्रष्टाचार का 'रावण वध'! - विजय गोयल ने लगाया पोस्टर

विजय गोयल की तरफ से जो होर्डिंग लगाई गई है, उस पर 10 सिर वाले रावण की तस्वीर है, लेकिन रावण सिर्फ एक सिर में ही दिख रहा है. बाकी नौ सिर में जमाखोरी, तीन तलाक, धारा 370, भ्रष्टाचार, बांग्लादेशी घुसपैठिए, आतंकवाद, तुष्टीकरण, कालाधन और लाल फीताशाही को जगह दी गई है.

विजय गोयल ने लगाया पोस्टर
author img

By

Published : Oct 7, 2019, 6:45 PM IST

Updated : Oct 7, 2019, 7:42 PM IST

नई दिल्ली: आये दिन अपने घर पर विभिन्न तरह के होर्डिंग लगाने वाले बीजेपी सांसद विजय गोयल ने रावण वध को लेकर अपने घर के सामने एक रचनात्मक होर्डिंग लगाया है. तीन तलाक, धारा 370, जमाखोरी, भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर बीजेपी शुरू से आक्रामक रही है. मोदी सरकार ने इन मुद्दों पर काम भी किया. अब बीजेपी सांसद विजय गोयल ने इन्हें रावण के रूप में प्रदर्शित किया है. इनका वध करते हुए पीएम मोदी दिख रहे हैं. विजय गोयल ने ऐसा ही एक पोस्टर अपने घर के सामने लगाया है.

विजय गोयल ने लगाया पोस्टर

होर्डिंग में 10 सिर वाला रावण

विजय गोयल की तरफ से जो होर्डिंग लगाया गया है, उसपर 10 सिर वाले रावण की तस्वीर है, लेकिन रावण सिर्फ एक सिर में ही दिख रहा है, बाकी नौ सिर में जमाखोरी, तीन तलाक, धारा 370, भ्रष्टाचार, बांग्लादेशी घुसपैठिए, आतंकवाद, तुष्टीकरण, कालाधन और लाल फीताशाही को जगह दी गई है. होर्डिंग में नीचे कोने पर प्रधानमंत्री मोदी को तीर धनुष से इन सभी पर निशाना लगाते दिखाया गया है. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को द्वारका की रामलीला के रावणवध कार्यक्रम में भाग लेने वाले हैं.

vijay goel creative poster on ravan vadh in delhi
विजय गोयल ने लगाया पोस्टर

नई दिल्ली: आये दिन अपने घर पर विभिन्न तरह के होर्डिंग लगाने वाले बीजेपी सांसद विजय गोयल ने रावण वध को लेकर अपने घर के सामने एक रचनात्मक होर्डिंग लगाया है. तीन तलाक, धारा 370, जमाखोरी, भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर बीजेपी शुरू से आक्रामक रही है. मोदी सरकार ने इन मुद्दों पर काम भी किया. अब बीजेपी सांसद विजय गोयल ने इन्हें रावण के रूप में प्रदर्शित किया है. इनका वध करते हुए पीएम मोदी दिख रहे हैं. विजय गोयल ने ऐसा ही एक पोस्टर अपने घर के सामने लगाया है.

विजय गोयल ने लगाया पोस्टर

होर्डिंग में 10 सिर वाला रावण

विजय गोयल की तरफ से जो होर्डिंग लगाया गया है, उसपर 10 सिर वाले रावण की तस्वीर है, लेकिन रावण सिर्फ एक सिर में ही दिख रहा है, बाकी नौ सिर में जमाखोरी, तीन तलाक, धारा 370, भ्रष्टाचार, बांग्लादेशी घुसपैठिए, आतंकवाद, तुष्टीकरण, कालाधन और लाल फीताशाही को जगह दी गई है. होर्डिंग में नीचे कोने पर प्रधानमंत्री मोदी को तीर धनुष से इन सभी पर निशाना लगाते दिखाया गया है. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को द्वारका की रामलीला के रावणवध कार्यक्रम में भाग लेने वाले हैं.

vijay goel creative poster on ravan vadh in delhi
विजय गोयल ने लगाया पोस्टर
Intro:आए दिन अपने घर पर विभिन्न तरह के होर्डिंग लगाने वाले भाजपा सांसद विजय गोयल ने रावण वध को लेकर अपने घर के सामने एक रचनात्मक होर्डिंग लगाया है.


Body:नई दिल्ली: तीन तलाक, धारा 370, जमाखोरी, भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर भाजपा शुरू से आक्रामक रही है और मोदी सरकार में इन सबके विरूद्ध काम होते भी दिखे. अब भाजपा सांसद विजय गोयल ने इन्हें रावण रूप में प्रदर्शित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी द्वारा इनका वध अपने घर के सामने होर्डिंग पर दिखाया है.

विजय गोयल की तरफ से जो होर्डिंग लगाई गई है, उसपर 10 सिर वाले रावण की तस्वीर है, लेकिन रावण सिर्फ एक सिर में ही दिख रहा है, बाकी नौ सिर में जमाखोरी, तीन तलाक, धारा 370, भ्रष्टाचार, बांग्लादेशी घुसपैठिए, आतंकवाद, तुष्टीकरण, कालाधन और लाल फीताशाही को जगह दी गई है. होर्डिंग में नीचे कोने पर प्रधानमंत्री मोदी को तीर धनुष से इन सभी पर निशाना लगाते दिखाया गया है.



Conclusion:गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को द्वारका की रामलीला के रावणवध कार्यक्रम में भाग लेने वाले हैं.
Last Updated : Oct 7, 2019, 7:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.