नई दिल्ली: कोरोना संकट थमने के बाद एनडीएमसी के नवनियुक्त उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय स्मार्ट शौचालयों की साफ-सफाई के निरीक्षण पर निकले। उन्होंने एम्स अस्पताल के नजदीक यूसुफ सराय स्थिति स्मार्ट शौचालय के रखरखाव और उसकी साफ-सफाई का मुआयना किया। एनडीएमसी ने अपने इलाके के 336 शौचालयों को साफ और कीटाणुरहित करने के लिए शुक्रवार को एक विशेष अभियान चलाया।
एनडीएमसी क्षेत्र में 300 सार्वजनिक एवं 36 सामुदायिक शौचालय
आपको बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप पर अंकुश लगाने के लिए स्वच्छ और साफ-सुथरी शौचालय सुविधा देने के उद्देश्य से, नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) यह सुनिश्चित कर रही है कि सार्वजनिक शौचालय इकाइयों और सामुदायिक शौचालय इकाइयों में तरल साबुन के साथ हाथ धोने की समुचित सुविधा को आवश्यक सेवाओं में कार्यरत कर्मचारियों और आम जनता के लिए खुला रखा जाए। एनडीएमसी अपने क्षेत्र में 336 शौचालय चला रहा है जिसमें 300 सार्वजनिक शौचालय इकाइयां हैं और 36 सामुदायिक शौचालय इकाइयां हैं । इनमे से सार्वजनिक शौचालय सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक चल रहे हैं और सामुदायिक शौचालय चौबीसों घंटे चल रहे हैं।
पालिका परिषद क्षेत्र में इन 336 शौचालयों में 84 स्मार्ट शौचालय भी शामिल हैं। इनमें से 13 स्मार्ट शौचालयों में स्मार्ट क्लिनिक सुविधा भी है , जिसे "हेल्लो हेल्थ" एजेंसी द्वारा चलाया जा रहा है , इन सभी में बुनियादी स्वास्थ्य जांच की सुविधा उपलब्ध है। नई दिल्ली क्षेत्र के इन स्मार्ट शौचालयों में 52 स्थानों पर वाटर एटीएम और 12 स्थानों पर बैंक एटीएम की सुविधा भी उपलब्ध हैं, जिनका लाभ आवश्यक सेवाओं से जुड़े कर्मचारी इस लॉक डाउन अवधि में उठा रहे है.