नई दिल्ली: दिल्ली में बीते कई दिनों से लगातार कोरोना के मामले आ रहे हैं. शुक्रवार को कोरोना के 17 हजार मामले सामने आए थे. कोरोना के मामलों के मद्देनजर दिल्ली में कर्फ्यू लगाया गया है. इसकी शुरुआत शुक्रवार रात 10:00 बजे से हो चुकी है.
ईटीवी भारत की टीम ने हमदर्द रेड लाइट से ग्राउंड रिपोर्टिंग की. वीकेंड कर्फ्यू के दौरान भी सड़कों पर अच्छी खासी गाड़ियां चलती हुई नजर आई. दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इसको देखते हुए वीकेंड कर्फ्यू लगाया गया है.
इसे भी बढ़ें: तिहाड़ जेल में बढ़ता कोरोना, अबतक 21 कैदी संक्रमित
हालांकि, वीकेंड कर्फ्यू के दौरान आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को छूट दी गई है. राजधानी दिल्ली में कोरोना के खतरे के मद्देनजर वीकेंड कर्फ्यू लगाया गया है, जो शुक्रवार रात 10:00 बजे से लेकर सोमवार सुबह 5:00 बजे तक चलेगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप