नई दिल्ली : दिल्ली में एक बार फिर कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हुई है. रोजाना दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा दर्ज किया जा रहा है. अब तो दिल्ली में रोजाना 7 हजार के पार केस दर्ज किए जा रहे हैं.
इसी के मद्देनज़र शनिवार को वसंतकुंज पार्षद मनोज महलावत ने साप्ताहिक बाजार में दुकानदारों और खरीदारों, जिनके पास मास्क नहीं था उनको मास्क बांटा. साथ ही सैनिटाइजर भी बांटा और माइक से एनाउंस कर लोगों से कोरोना नियमों का पालन करने की अपील की.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के अस्पतालों के हालात खराब, खुद डॉक्टर हो रहे कोरोना संक्रमित
साप्ताहिक बाजार में ज्यादा भीड़-भाड़ होती है और यहां कई लोग बिना मास्क के होते हैं या सही ढंग से मास्क नहीं लगाते हैं, जिसके कारण यहां लोगों को जागरूक करना जरूरी होता है. दिल्ली में एक बार फिर कोरोना रिटर्न होने से सरकार से लेकर आम आदमी काफी चिंतित है. इसलिये सभी को सजग रहने की जरूरत है.