ETV Bharat / city

मथुरा रोड पर आली विहार और सरिता विहार के बीच बनेगा यूटर्न - मथुरा रोड पर आली विहार और सरिता विहार के बीच बनेगा यूटर्न

दिल्ली के मथुरा रोड पर बंद हुए टर्न को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में मामला चल रहा है. दरअसल मथुरा रोड को जाम से मुक्त करने के लिए मदनपुर खादर रेड लाइट और अली विहार रेड लाइट के पास टर्न को प्रशासन के द्वारा बंद कर दिया गया था.

यूटर्न
यूटर्न
author img

By

Published : Mar 22, 2022, 5:08 PM IST

नई दिल्ली:मदनपुर खादर और आली विहार रेड लाइट के पास मथुरा रोड पर बने यूटर्न काे बंद कर देने से लाेगाें काे काफी परेशानी हाे रही थी. वहां पर बने यूटर्न से मदनपुर खादर और आली विहार इलाके में रहने वाले लाखों लोग उपयाेग करते थे. लेकिन मथुरा रोड पर जाम की समस्या का निदान करने के लिए इन दोनों रेड लाइट को बंद कर दिया गया है. जिसके बाद से इसका विरोध यहां के आसपास के लोग कर रहे हैं.

उनका तर्क है कि दोनों रेड लाइट बंद होने से यहां आस-पास के लोगों को कई किलोमीटर घूम कर यातायात करनी पड़ती है. जबकि रेड लाइट के टर्न बंद करने से पहले हमारे लिए यूटर्न बनाने की व्यवस्था करनी चाहिए थी. इसी को लेकर स्थानीय लोग कोर्ट गए थे. याचिकाकर्ता ने बताया कि कोर्ट में सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार ने बताया है कि टेंडर की प्रक्रिया के जरिए मथुरा रोड पर हल्दीराम और ऑडी के बीच यूटर्न बनाया जाएगा और इसको 15 अगस्त तक पूरा कर लिया जाएगा.

मथुरा रोड पर आली विहार और सरिता विहार के बीच बनेगा यूटर्न

इसे भी पढ़ेंः राजधानी के सभी निगमों का होगा विलय, दिल्ली का अब एक होगा मेयर


बता दें दिल्ली का मथुरा रोड सरिता विहार अली विहार होकर फरीदाबाद के तरफ जाता है. यहीं के रेड लाइट को बंद की गई है जिसका विरोध स्थानीय लोग कर रहे हैं. दरअसल इन रेड लाइट के यूटर्न बंद होने से सरिता विहार और आली विहार के लोगों को बदरपुर और अपोलो हॉस्पिटल के पास से यूटर्न लेना पड़ता है जिससे उनको लंबा घूमना पड़ता है.

नई दिल्ली:मदनपुर खादर और आली विहार रेड लाइट के पास मथुरा रोड पर बने यूटर्न काे बंद कर देने से लाेगाें काे काफी परेशानी हाे रही थी. वहां पर बने यूटर्न से मदनपुर खादर और आली विहार इलाके में रहने वाले लाखों लोग उपयाेग करते थे. लेकिन मथुरा रोड पर जाम की समस्या का निदान करने के लिए इन दोनों रेड लाइट को बंद कर दिया गया है. जिसके बाद से इसका विरोध यहां के आसपास के लोग कर रहे हैं.

उनका तर्क है कि दोनों रेड लाइट बंद होने से यहां आस-पास के लोगों को कई किलोमीटर घूम कर यातायात करनी पड़ती है. जबकि रेड लाइट के टर्न बंद करने से पहले हमारे लिए यूटर्न बनाने की व्यवस्था करनी चाहिए थी. इसी को लेकर स्थानीय लोग कोर्ट गए थे. याचिकाकर्ता ने बताया कि कोर्ट में सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार ने बताया है कि टेंडर की प्रक्रिया के जरिए मथुरा रोड पर हल्दीराम और ऑडी के बीच यूटर्न बनाया जाएगा और इसको 15 अगस्त तक पूरा कर लिया जाएगा.

मथुरा रोड पर आली विहार और सरिता विहार के बीच बनेगा यूटर्न

इसे भी पढ़ेंः राजधानी के सभी निगमों का होगा विलय, दिल्ली का अब एक होगा मेयर


बता दें दिल्ली का मथुरा रोड सरिता विहार अली विहार होकर फरीदाबाद के तरफ जाता है. यहीं के रेड लाइट को बंद की गई है जिसका विरोध स्थानीय लोग कर रहे हैं. दरअसल इन रेड लाइट के यूटर्न बंद होने से सरिता विहार और आली विहार के लोगों को बदरपुर और अपोलो हॉस्पिटल के पास से यूटर्न लेना पड़ता है जिससे उनको लंबा घूमना पड़ता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.