नई दिल्ली : उत्तम नगर थाना की पुलिस ने चोरी और सेंधमारी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान सलीम के रूप में हुई है. वह उत्तम नगर वेस्ट मेट्रो स्टेशन के फुटपाथ पर रहता है. उसके पास से एक बटनदार चाकू, चोरी गए फास्ट ट्रैक ट्रॉली बैग, दो जोड़ी कपड़े, बैग सहित लैपटॉप-चार्जर, वोटर आईडी, पैन-आधार कार्ड और कई बैंकों के पास बुक बरामद किए गए हैं.
पुलिस के अनुसार स्ट्रीट क्राइम पर लगाम लगाने और बदमाशों की पकड़ के लिए पुलिस टीम लगातार पट्रोलिंग करती रहती है. इसी क्रम में उत्तम नगर के एसएचओ के मार्गदर्शन में इंस्पेक्टर गोविंद सिंह के नेतृत्व में कॉन्स्टेबल ज्ञान चंद इलाके में पट्रोलिंग कर रहे थे. इसी दौरान उन्हें ओम विहार के खैरा पार्क में एक बदमाश के होने की सूचना मिली जो कई चोरियों और सेंधमारी की वारदात में लिप्त रहा है.
ये भी पढ़ें : हत्या के चश्मदीद काे पत्नी के सामने सरे बाजार चाकू से गोदकर मार डाला
सूचना के आधार पर पुलिस खैरा पार्क पहुंची. जहां उनकी नजर झाड़ियों में खड़े एक सन्दिग्ध पर पड़ी, जो पुलिस को देखते ही खुद को छुपाने की कोशिश करने लगा. इस पर पुलिस ने उसे दबोच लिया. पूछताछ के दौरान उसने उत्तम नगर इलाके में चोरी की कई वारदात को अंजाम देने की बात बताई. वो चुराए गए सामानों को बेचना चाहता था, लेकिन इलाके में पुलिस की मौजूदगी की वजह से बेच नहीं पाया. पुलिस उसे गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है.