ETV Bharat / city

88 लाख का यूएस डॉलर और दिरहम बरामद, दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ ने पकड़ा - 55 हजार 900 अमेरिकी डॉलर

इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Indra Gandhi International Airport) पर सीआईएसएफ (Central Industrial Security Force) की टीम ने एक भारतीय हवाई यात्री को पकड़ा है, जिसके पास से 88 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा बरामद की गई.

88 लाख का यूएस डॉलर और दिरहम बरामद
88 लाख का यूएस डॉलर और दिरहम बरामद
author img

By

Published : Sep 16, 2022, 1:31 PM IST

Updated : Sep 16, 2022, 5:38 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की टीम ने एक भारतीय हवाई यात्री को पकड़ा है, जिसके पास से 88 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा बरामद की गई है. यात्री की पहचान, तमिश अनेजा के रूप में हुई है. ये थाई एयरवेज की फ्लाइट नम्बर TG-332 से, दिल्ली से बैंकॉक जाने वाला था. (US Dollar and Dirham worth 88 lakhs recovered, CISF caught at Delhi's IGI Airport)

88 लाख का यूएस डॉलर और दिरहम बरामद


यह भी पढ़ें: इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्री के पास से बरामद किया गया 54 लाख रुपये का सऊदी रियाल


सीआईएसएफ प्रवक्ता के अनुसार, सीआईएसएफ की टीम की नजर टर्मिनल-3 के चेकइन एरिया में खड़े एक हवाई यात्री की संदिग्ध गतिविधियों पर पड़ी. शक के आधार पर उसके लगेज की जांच के लिए उसे रैंडम चेकिंग प्वाइंट की तरफ डायवर्ट किया गया.

एक्स-रे मशीन से स्क्रीनिंग के दौरान एयरपोर्ट स्टाफ की टीम को उसके ट्रॉली के अंदर छुपा कर रखे गए करेंसी के कुछ संदिग्ध इमेज नजर आये. जिसकी जानकारी सीआईएसएफ और कस्टम के वरिष्ठ अधिकारियों को दी गयी, और उसे चेकइन प्रक्रिया के लिए जाने दिया गया, और उस पर निगरानी रखी गयी. जैसे ही यात्री ने चेकइन और इम्मीग्रेशन प्रक्रिया को पूरा किया, तो उसे सीआईएसएफ की सर्विलांस और इंटेलिजेंस टीम द्वारा रोका गया. जिसके बाद यात्री को उसके लगेज सहित कस्टम के डिपार्चर ले जाया गया. जहाँ उसके लगेज की विस्तृत तलाशी ली गयी. जिसमे 55 हजार 900 अमेरिकी डॉलर और 2 लाख यूएई दिरहम (currency of UAE) बरामद की गई. जिसे ट्रॉली बैग में रखे लैपटॉप बैग के मिडिल लेयर के अंदर बड़ी ही चतुराई से छुपा कर रखा गया था. भारतीय रुपयों में इसकी कीमत 88 लाख रुपये बताई जा रही है.

यात्री से पूछताछ में वो इतनी मात्रा में करेंसी उसके पास होने से संबंधित कोई वैलिड डॉक्युमेंट्स नहीं दे पाया. जिस पर सीआईएसएफ ने बरामद करेंसी को जब्त कर आगे की कार्रवाई के लिए यात्री सहित कस्टम के हवाले कर दिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की टीम ने एक भारतीय हवाई यात्री को पकड़ा है, जिसके पास से 88 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा बरामद की गई है. यात्री की पहचान, तमिश अनेजा के रूप में हुई है. ये थाई एयरवेज की फ्लाइट नम्बर TG-332 से, दिल्ली से बैंकॉक जाने वाला था. (US Dollar and Dirham worth 88 lakhs recovered, CISF caught at Delhi's IGI Airport)

88 लाख का यूएस डॉलर और दिरहम बरामद


यह भी पढ़ें: इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्री के पास से बरामद किया गया 54 लाख रुपये का सऊदी रियाल


सीआईएसएफ प्रवक्ता के अनुसार, सीआईएसएफ की टीम की नजर टर्मिनल-3 के चेकइन एरिया में खड़े एक हवाई यात्री की संदिग्ध गतिविधियों पर पड़ी. शक के आधार पर उसके लगेज की जांच के लिए उसे रैंडम चेकिंग प्वाइंट की तरफ डायवर्ट किया गया.

एक्स-रे मशीन से स्क्रीनिंग के दौरान एयरपोर्ट स्टाफ की टीम को उसके ट्रॉली के अंदर छुपा कर रखे गए करेंसी के कुछ संदिग्ध इमेज नजर आये. जिसकी जानकारी सीआईएसएफ और कस्टम के वरिष्ठ अधिकारियों को दी गयी, और उसे चेकइन प्रक्रिया के लिए जाने दिया गया, और उस पर निगरानी रखी गयी. जैसे ही यात्री ने चेकइन और इम्मीग्रेशन प्रक्रिया को पूरा किया, तो उसे सीआईएसएफ की सर्विलांस और इंटेलिजेंस टीम द्वारा रोका गया. जिसके बाद यात्री को उसके लगेज सहित कस्टम के डिपार्चर ले जाया गया. जहाँ उसके लगेज की विस्तृत तलाशी ली गयी. जिसमे 55 हजार 900 अमेरिकी डॉलर और 2 लाख यूएई दिरहम (currency of UAE) बरामद की गई. जिसे ट्रॉली बैग में रखे लैपटॉप बैग के मिडिल लेयर के अंदर बड़ी ही चतुराई से छुपा कर रखा गया था. भारतीय रुपयों में इसकी कीमत 88 लाख रुपये बताई जा रही है.

यात्री से पूछताछ में वो इतनी मात्रा में करेंसी उसके पास होने से संबंधित कोई वैलिड डॉक्युमेंट्स नहीं दे पाया. जिस पर सीआईएसएफ ने बरामद करेंसी को जब्त कर आगे की कार्रवाई के लिए यात्री सहित कस्टम के हवाले कर दिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Sep 16, 2022, 5:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.