नई दिल्ली/फरीदाबाद: सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में रोज नया खुलासा हो रहा है. वहीं उनके पिता अपने बेटे की मौत को मर्डर बता रहे हैं. वो न्याय के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं. अभी बड़ी खबर सामने आई है कि फरीदाबाद में सुशांत सिंह के पिता केके सिंह से शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले मुलाकात करेंगे.
बताया जा रहा है कि ये मुलाकात फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह के निवास स्थान पर होगी. वहीं इस मुलाकात के बाद केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे. आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच अब सीबीआई कर रही है.
फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर के घर क्यों होगी मुलाकात?
गौरतलब है कि फरीदाबाद कमिश्नर ओपी सिंह सुशांत सिंह राजपूत के रिश्ते में जीजा लगते थे. सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह अपने दामाद और फरीदाबाद पुलिस आयुक्त ओपी सिंह के आवास पर पिछले कई दिनों से रुके हुए हैं.
सीएम मनोहर लाल भी कर चुके हैं मुलाकात
बता दें कि सीएम मनोहर लाल खट्टर भी 8 अगस्त को सुशांत सिंह के पिता केके सिंह से मुलाकात कर चुके हैं. सीएम मनोहर लाल से मुलाकात के दौरान सुशांत सिंह राजपूत की बहन रानी सिंह रोने लगी थीं, इस दौरान उन्हें ढांढस बंधाया कि उन्हें न्याय जरूर मिलेगा.
14 जून को अपार्टमेंट में मिला था शव
14 जून को सुशांत सिंह का शव उनके अपार्टमेंट में मिला था. मुंबई पुलिस ने इसे आत्महत्या करार दिया. लेकिन सुशांत के पिता और उनके करीबी इसे हत्या बता रहे हैं. सुशांत के पिता ने पटना में 25 जुलाई को रिया चक्रवर्ती समेत 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. इसके बाद सुशांत के पिता ने बिहार सरकार से सीबीआई जांच की मांग की. बिहार सरकार की सिफारिश पर गृह मंत्रालय ने सीबीआई जांच के आदेश दिए. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई जांच करने के आदेश दिए.