नई दिल्ली : केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने ग्रेटर कैलाश के एम ब्लॉक मार्केट में मल्टीलेवल पार्किंग का शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि यह काम बहुत पहले ही हो जाना चाहिए था, लेकिन किसी कारण वश यह काम नहीं हो सका था. अब इसकी शुरुआत हो रही है.
इससे यहां के तमाम लोगों को काफी फायदा पहुंचेगा. उन्होंने खुशी जताते हुए कहा कि ग्रेटर कैलाश एम ब्लॉक मार्केट एसोसिएशन के लोगों को इस पार्किंग की बहुत जरूरत है. करीब 400 गाड़ियों की मल्टी लेवल पार्किंग बनाई जा रही है, इससे इन्हें काफी आसानी होगी.
बड़ी समस्या मार्केट में पार्किंग को लेकर है. पहले पार्किंग 204 की थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 400 कारों की पार्किंग बनाई जा रही है. यह 18 महीने का प्रोजेक्ट है. 18 महीने में यह कार पार्किंग पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगी. इस मौके पर उन्होंने स्थानीय निगम पार्षद शिखा राय को भी धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि हमारी निगम पार्षदों ने क्षेत्र की जनता से जो भी वादे किए थे. वह सब पूरे कर दिए हैं.
इसे भी पढ़ें : जिलाधिकारियों को फोन कर मतगणना में धांधली करने का दबाव बना रहे प्रमुख सचिव : अखिलेश
शिखा राय ने बताया कि पार्किंग का निर्माण 2 साल पहले शुरू हो जाना चाहिए था, लेकिन किसी कारणवश वह नहीं हो पाया. मल्टी लेवल पार्किंग से ग्रेटर कैलाश एम ब्लॉक मार्केट के लोगों को काफी सहूलियत होगी. उन्होंने बताया कि जो भी क्षेत्र की जनता से उन्होंने वादे किए थे लगभग सभी पर वह खरी उतरी हैं.