नई दिल्लीः उड़ान कामयाबी फाउंडेशन का रविवार काे छतरपुर अग्रवाल धर्मशाला में उद्घाटन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नीतू सिंह, छतरपुर निगम पार्षद अनिता तंवर, संजना चौहान, अनिता शर्मा, लाता ठाकुर, सरिता शर्मा, वर्ष सिंह माैजूद रहे. अतिथियाें ने उड़ान कामयाबी फाउंडेशन के उद्देश्याें के बारे में बताया. कई सालों से उड़ान आम लाेगाें के लिए काम कर रहा है.
200 से ज्यादा लोगों काे इस NGO से मदद मिली है. इस प्रोग्राम में सांस्कृतिक कार्यक्रमाें का भी आयाेजन किया गया. बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. छोटे बच्चों ने अपने मनपसंद गीतों पर बेहतरीन डांस किया. फिल्मी गीताें पर उनके डांस देखकर लाेगाें ने खूब तालियां बजायीं. बच्चाें का उत्साह बढ़ाया. इस माैके पर छोटे छाेटे बच्चों को गिफ्ट भी दिया गया.
ये खबर भी पढ़ेंः Plog run drive : नेहरू पार्क में लाेगाें ने टहलते-घूमते साफ किये 52 किलो कचरा
कार्यक्रम के आयाेजन में निगम पार्षद अनिता तंवर की मुख्य भूमिका रही. पार्षद ने बताया कि यह NGO गरीब लोगों की मदद करती है. महिलाओं को घरेलू हिंसा से बचाने और अन्य प्रकार से मदद करती है. NGO की सदस्य सरिता शर्मा ने कहा कि उड़ान फाउंडेशन ज्यादातर महिलाओं के उत्थान के लिए काम करती है. कोविड (COWID) के समय भी इस फाउंडेशन ने लोगों के लिए अभूतपूर्व कार्य किया था.
ये खबर भी पढ़ेंः तापमान में गिरावट के साथ ही हवा की गुणवत्ता हो रही खराब
यह फाउंडेशन सुदूर देहात में रहने वाली महिलाओं की किसी भी समस्या के निवारण करने के लिए काम करती है. अभी तक लगभग 1500 महिलाएं इसलिए फाउंडेशन से जुड़ी हैं. कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई. बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी भाग लिया.