नई दिल्ली: दिल्ली के जहांगीरपुरी में राशन कार्ड धारकों को सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए राशन वितरित किया गया. दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली के उन सभी लोगों को 2 महीने का राशन दिया जा रहा है जिनके पास राशन कार्ड हैं. इसमें एक किलो नमक, एक किलो दाल, मिर्च, गरम मसाला, तेल और साबुन सभी शामिल है.
राशन कार्ड धारकों को रसोई किट
लॉकडाउन के तीसरे चरण में केवल गरीब ही नहीं बल्कि लोअर मिडिल क्लास लोगों के लिए भी राशन एक बड़ी समस्या बनकर सामने आ रहा थी. इसके समाधान के लिए दिल्ली सरकार द्वारा अब राशन कार्ड धारकों को 2 महीने का राशन दिया जा रहा है. इसमें गेहूं और चावल के साथ-साथ दिल्ली सरकार द्वारा एक किट भी सभी लोगों को दी जा रही है.
दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में दिल्ली सरकार द्वारा राशन की दुकान में ही राशन कार्ड धारकों को 2 महीने का राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है. यहां राशन के साथ एक किट भी दिल्ली सरकार द्वारा हर व्यक्ति को दी जा रही है.
साथ ही साथ जो भी व्यक्ति राशन लेने आ रहा है उसे पूरी तरह से सैनिटाइज किया जा रहा है. साथ ही साथ इस दौरान राशन लेने आए लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए लाइन लगवाई गई और उचित दूरी बना कर के ही लोगों को राशन दिया गया.