ETV Bharat / city

साेनिया विहारः कन्फर्म रेल टिकट दिलाने का झांसा देकर लूटपाट करने वाले गैंग के दाे बदमाश धराये - साेनिया विहार पुलिस

कन्फर्म रेल टिकट का झांसा देकर सवारी को सुनसान जगह पर ले जाकर उनका कीमती सामान लूट लेने वाले गैंग का उत्तर पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार थाना पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस गिरोह में शामिल दो बदमाशाें को गिरफ्तार किया है.

दाे बदमाश धराये
दाे बदमाश धराये
author img

By

Published : Jun 24, 2022, 11:57 AM IST

नई दिल्ली:कन्फर्म रेल टिकट का झांसा देकर सवारी को सुनसान जगह पर ले जाकर उनका कीमती सामान लूट लेने वाले गैंग का उत्तर पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार थाना पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस गिरोह में शामिल दो बदमाशाें को गिरफ्तार किया है. जबकि इनका तीसरा साथी अभी भी फरार है. यह गिरोह दिल्ली मेट्रो में सक्रिय था और मेट्रो में ही अपने शिकार को जाल में फंसाता था.

डीसीपी संजय कुमार सेन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान शकूरपुर निवासी 22 वर्षीय कमलेश कुमार और गाजियाबाद के लोनी निवासी 38 वर्षीय रवि कुमार महतो के तौर पर हुई है. डीसीपी ने बताया कि बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले रणवीर कुमार ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह शनिवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ने के लिए जहांगीरपुरी से मेट्रो से स्टेशन जा रहा था. इस दौरान मेट्रो में मौजूद दो लोगों से उनकी बातचीत हुई. उन्होंने उसे कंफर्म टिकट दिलाने की बात कही. बताया कि उनके जानने वाले रेलवे के टीटीई हैं जो कंफर्म टिकट दिला देंगे.

रणवीर कुमार ने बताया कि वह उन दोनों की बातों में आ गया. दोनों उसे सोनिया विहार ले गए. जहां एक शख्स बाइक से पहुंचा. उन्होंने उसे रेलवे का टीटीई बताया. इस दौरान बदमाशों का डर दिखाकर उन्होंने उनका मोबाइल, एटीएम कार्ड और गोल्ड चेन खुलवा कर एक बैग में रख लिया और उसे लेकर फरार हो गए. रणबीर कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई. मेट्रो और सोनिया विहार 3 पुस्ता के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो पता चला कि बदमाश बाइक से भागे हैं.

इसे भी पढ़ेंः हथियार के साथ नाबालिग सहित दो यूट्यूबर गिरफ्तार

बाइक के नंबर से उसका एड्रेस निकाला गया और आरोपी रवि कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. रवि कुमार ने पूछताछ में बताया कि उसने दो साथियों के साथ मिलकर ठगी की इस वारदात को अंजाम दिया था. जिसके बाद पुलिस ने उसके दूसरे साथी कमलेश कुमार को भी पकड़ लिया. इसके पास से पीड़ित का मोबाइल, एटीएम कार्ड और गोल्ड रिंग बरामद हुई है. पुलिस इसके तीसरे साथी की तलाश में छापेमारी कर रही है.

नई दिल्ली:कन्फर्म रेल टिकट का झांसा देकर सवारी को सुनसान जगह पर ले जाकर उनका कीमती सामान लूट लेने वाले गैंग का उत्तर पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार थाना पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस गिरोह में शामिल दो बदमाशाें को गिरफ्तार किया है. जबकि इनका तीसरा साथी अभी भी फरार है. यह गिरोह दिल्ली मेट्रो में सक्रिय था और मेट्रो में ही अपने शिकार को जाल में फंसाता था.

डीसीपी संजय कुमार सेन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान शकूरपुर निवासी 22 वर्षीय कमलेश कुमार और गाजियाबाद के लोनी निवासी 38 वर्षीय रवि कुमार महतो के तौर पर हुई है. डीसीपी ने बताया कि बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले रणवीर कुमार ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह शनिवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ने के लिए जहांगीरपुरी से मेट्रो से स्टेशन जा रहा था. इस दौरान मेट्रो में मौजूद दो लोगों से उनकी बातचीत हुई. उन्होंने उसे कंफर्म टिकट दिलाने की बात कही. बताया कि उनके जानने वाले रेलवे के टीटीई हैं जो कंफर्म टिकट दिला देंगे.

रणवीर कुमार ने बताया कि वह उन दोनों की बातों में आ गया. दोनों उसे सोनिया विहार ले गए. जहां एक शख्स बाइक से पहुंचा. उन्होंने उसे रेलवे का टीटीई बताया. इस दौरान बदमाशों का डर दिखाकर उन्होंने उनका मोबाइल, एटीएम कार्ड और गोल्ड चेन खुलवा कर एक बैग में रख लिया और उसे लेकर फरार हो गए. रणबीर कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई. मेट्रो और सोनिया विहार 3 पुस्ता के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो पता चला कि बदमाश बाइक से भागे हैं.

इसे भी पढ़ेंः हथियार के साथ नाबालिग सहित दो यूट्यूबर गिरफ्तार

बाइक के नंबर से उसका एड्रेस निकाला गया और आरोपी रवि कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. रवि कुमार ने पूछताछ में बताया कि उसने दो साथियों के साथ मिलकर ठगी की इस वारदात को अंजाम दिया था. जिसके बाद पुलिस ने उसके दूसरे साथी कमलेश कुमार को भी पकड़ लिया. इसके पास से पीड़ित का मोबाइल, एटीएम कार्ड और गोल्ड रिंग बरामद हुई है. पुलिस इसके तीसरे साथी की तलाश में छापेमारी कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.