नई दिल्लीः बाहरी दिल्ली के मुंडका थाना इलाके में आज रात डबल मर्डर की सनसनीखेज (Firing in Mundka) वारदात हुई. फायरिंग की घटना में तीन लोगों को गोली मारी गई है, जिसमें से दो की मौत हो गई है. इसमें तीसरा शख्स मोहनलाल गंभीर रूप से घायल है और उसे नांगलोई के सोनिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी की फिलहाल सूचना नहीं है.
डीसीपी के अनुसार मृतकों की पहचान जोगिंदर और मंगल के रूप में हुई है. जोगिंदर की उम्र 40 से 45 के बीच है, जबकि मंगल की 60 साल के आसपास बताई जा रही है. इनके ऊपर पहले से तीन मामले नांगलोई थाने में चल रहे हैं. पुलिस के अनुसार इनकी पत्नी पूजा भी मुंडका थाने के दो मामलों में शामिल है, जबकि दूसरे मृतक मंगल का टेंट का काम था. वहीं घायल मोहनलाल जिनका इलाज सोनिया हॉस्पिटल में चल रहा था, उन्हें राम मनोहर लोहिया अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. वह रिक्शा चलाने का काम करते हैं.
बाहरी दिल्ली के डीसीपी समित शर्मा ने बताया कि दोनों मृतक और एक घायल शख्स जेजे कॉलोनी बक्करवाला के रहने वाले हैं. फायरिंग और हत्या की यह वारदात जेजे कॉलोनी बक्करवाला इलाके में बीती रात हुई है. उन्होंने बताया कि घटना के बाद सभी को सोनिया और सहगल अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसमें दो लोगों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. फायरिंग की घटना के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है. डीसीपी ने बताया कि पुलिस घटना के पीछे के कारणोंं की जांच में जुटी हुई है.
पुलिस के अनुसार मौके पर रोहिणी से एफएसएल की टीम पहुंची और कुछ सबूत इकट्ठा किए हैं. मौके से 6 गोली के खाली खोखे और तीन जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं. एक हेलमेट भी एंट्री प्वाइंट पर मिला है.
ये भी पढ़ेंः रोहिणी जिला की हॉक आई पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार
साथ ही सीसीटीवी फुटेज की जांच में पता चला है कि 25 से 28 साल के दो युवक वहां आए थे, लगभग 9:05 पर और 2 मिनट के अंदर ही वह वापस भागते हुए नजर आए हैं. पुलिस ने बताया दोनों युवक में से एक ने काले रंग की कैप से अपने चेहरे को छुपाने कोशिश कर रखी थी, जबकि दूसरा कपड़े से अपने सिर को ढक रखा था.
डीसीपी ने बताया कि घायल मोहनलाल से जब पूछताछ हुई तो उन्होंने बताया कि वह मृतक जोगिंदर का पड़ोसी है. वह मंगल के साथ जोगिंदर के पास बैठे हुए थे. करीब 9:00 बजे रात के आसपास दो लड़के वहां पहुंचे और उन्होंने सतीश के घर के बारे में पूछा. जोगिन्दर ने बताया कि वह ही सतीश का बेटा है. उसके बाद उन लड़कों ने बिना कुछ पूछे गोलियां चलानी शुरू कर दी, जिसमें तीनों को गोली लगी है.
फिलहाल इस मामले में पुलिस ने 302/ 307/ 34 आईपीसी के अलावा आर्म्स एक्ट और 120 बी सेक्शन के तहत मामला दर्ज किया है. अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी या किसी के पकड़े जाने की पुष्टि नहीं हुई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.