ETV Bharat / city

द्वारकाः फर्जी इंश्योरेंस एजेंसी का भंडाफोड़, युवती सहित दो गिरफ्तार

दक्षिणी-पश्चिमी दिल्ली के द्वारका जिले की साइबर पुलिस ने इंश्योरेंस की रकम वापस दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने एक युवती सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 60 हजार नकद और कई मोबाइल फोन बरामद किए गए. पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.

author img

By

Published : Jun 28, 2022, 4:47 PM IST

फर्जी इंश्योरेंस एजेंसी का भंडाफोड़
फर्जी इंश्योरेंस एजेंसी का भंडाफोड़

नई दिल्लीः दक्षिणी-पश्चिमी दिल्ली के द्वारका जिले की साइबर थाने की पुलिस ने ठगी के सिंडिकेट का खुलासा किया है. यह सिंडिकेट लोगों को इंश्योरेंस की रकम वापस दिलाने का झांसा देकर उनसे ठगी करते थे. पुलिस ने इस मामले में एक युवती समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 60 हजार रुपए नकद, कई मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद किए गए.

डीसीपी एम. हर्षवर्धन के अनुसार आरोपी की पहचान अमित शर्मा उर्फ हर्षवर्द्धन और आशु के रूप में हुई है. दोनों गाजियाबाद के भोपुरा स्थित डिफेंस कॉलोनी के रहनेवाले हैं. साइबर थाने की पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़ित ने बताया कि उसने भारती एक्सा लाईफ इंश्योरेंस कंपनी के दो पॉलिसी के खिलाफ ई-मेल के द्वारा मार्च 2021 में कंपनी को शिकायत की थी. इसके बाद उनके पास विकास श्रीवास्तव नाम के एक शख्स का फोन आया, जिसने खुद को आईआरडीएआई का ग्रीवेंस ऑफिसर बताया और उन्हें आश्वस्त किया उनके बीमा पॉलिसी की रकम एक सप्ताह के अंदर उन्हें वापस मिल जाएगी. जिससे पीड़ित उसकी बातों में आ गए और उन्होंने सीए चार्ज के रूप में 2,75,484 रुपए उसके बताए गए अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए. जब उन्हें ठगी का अहसास हुआ तो इसकी शिकायत उन्होंने द्वारका के साइबर पुलिस थाने में दर्ज कराई.

ये भी पढ़ेंः दक्षिण-पश्चिमी जिले में बढ़ी वाहन चोरी की घटनाएं, AATS की टीम ने दो ऑटो लिफ्टर को पकड़ा

इस मामले में एसीपी विजय सिंह और एसएचओ साइबर थाना जगदीश कुमार की देखरेख में एसआई विकास कुमार, हेड कॉन्स्टेबल कुलदीप और अन्य की टीम का गठन कर मामले की जांच में लगाया गया. जांच के बाद मंडोली के बुध विहार से आरोपी युवती आशु की संलिप्तता पाई गई और उसे हिरासत में लिया गया. पूछताछ के बाद हर्ष नामक एक युवक को भी गिरफ्तार किया गया.

नई दिल्लीः दक्षिणी-पश्चिमी दिल्ली के द्वारका जिले की साइबर थाने की पुलिस ने ठगी के सिंडिकेट का खुलासा किया है. यह सिंडिकेट लोगों को इंश्योरेंस की रकम वापस दिलाने का झांसा देकर उनसे ठगी करते थे. पुलिस ने इस मामले में एक युवती समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 60 हजार रुपए नकद, कई मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद किए गए.

डीसीपी एम. हर्षवर्धन के अनुसार आरोपी की पहचान अमित शर्मा उर्फ हर्षवर्द्धन और आशु के रूप में हुई है. दोनों गाजियाबाद के भोपुरा स्थित डिफेंस कॉलोनी के रहनेवाले हैं. साइबर थाने की पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़ित ने बताया कि उसने भारती एक्सा लाईफ इंश्योरेंस कंपनी के दो पॉलिसी के खिलाफ ई-मेल के द्वारा मार्च 2021 में कंपनी को शिकायत की थी. इसके बाद उनके पास विकास श्रीवास्तव नाम के एक शख्स का फोन आया, जिसने खुद को आईआरडीएआई का ग्रीवेंस ऑफिसर बताया और उन्हें आश्वस्त किया उनके बीमा पॉलिसी की रकम एक सप्ताह के अंदर उन्हें वापस मिल जाएगी. जिससे पीड़ित उसकी बातों में आ गए और उन्होंने सीए चार्ज के रूप में 2,75,484 रुपए उसके बताए गए अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए. जब उन्हें ठगी का अहसास हुआ तो इसकी शिकायत उन्होंने द्वारका के साइबर पुलिस थाने में दर्ज कराई.

ये भी पढ़ेंः दक्षिण-पश्चिमी जिले में बढ़ी वाहन चोरी की घटनाएं, AATS की टीम ने दो ऑटो लिफ्टर को पकड़ा

इस मामले में एसीपी विजय सिंह और एसएचओ साइबर थाना जगदीश कुमार की देखरेख में एसआई विकास कुमार, हेड कॉन्स्टेबल कुलदीप और अन्य की टीम का गठन कर मामले की जांच में लगाया गया. जांच के बाद मंडोली के बुध विहार से आरोपी युवती आशु की संलिप्तता पाई गई और उसे हिरासत में लिया गया. पूछताछ के बाद हर्ष नामक एक युवक को भी गिरफ्तार किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.