नई दिल्ली: मॉडल टाउन पुलिस ने फैक्ट्री मालिक से तीस लाख रुपये की फिरौती मांगने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अनुराग पुरी नाम के शख्स ने 31 दिसंबर को शिकायत दी थी. पीड़ित के मोबाइल फोन पर अंजान नंबर से एसएमएस आया था, जिसमें 30 लाख रुपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी.
पुलिस ने संज्ञान लेते हुए जांच के लिए एसआई नवीन एवं एसआई मंजीत कुमार की टीम गठित की गई. टेक्निकल सर्विलांस के जरिए पुलिस टीकमगढ़ पहुंची, जहां से सोमवार को बलराम और प्रेम नारायण को गिरफ्तार किया गया.
ये भी पढ़े:-मॉडल टाउन थाना क्षेत्र की पुलिस ने कुख्यात झपटमार को किया गिरफ्तार
पूछताछ में खुलासा हुआ कि पीड़ित की फैक्ट्री में कुछ समय पहले आरोपी बलराम काम करता था. जिसने काम छोड़ने के बाद ही अपने साथी के साथ मिलकर फैक्ट्री मालिक अनुराग पुरी से फिरौती मांगने की साजिश रची थी. इसके लिए बलराम ने मोबाइल एवं सिम की व्यवस्था की थी, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है. फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है.