नई दिल्ली: दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में जलेबी चौक के पास ट्रक ड्राइवर काम की तलाश में पूरा दिन खाली बैठकर मायूस होकर वापस लौटने को मजबूर हैं. कोरोना वायरस की वजह से ट्रक ड्राइवरों का काम ठप हो चुका है. इंडस्ट्रियल एरिया बंद होने की वजह से काम मार्केट में अब नहीं रह गया जिसके चलते ट्रक ड्राइवरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
ड्राइवरों का कहना है कि अब अनलॉक 3 में भी पहले जैसा काम नहीं है. काम कम होने की वजह से ट्रक ड्राइवरों को खाली बैठना पढ़ रहा है, पूरा दिन सड़कों पर बैठकर इंतजार करते हैं शायद कहीं से कोई रोजगार का संदेश मिले. इन लोगों को हफ्ते में 1 से 2 दिन रोजगार मिल भी जाता है पर उससे इनका गुजर-बसर नहीं चल पा रहाल है.
अनलॉक 3 में नहीं मिल रहा काम
सुल्तानपुरी निवासी ड्राइवर सोनू ने बताया लॉकडाउन में ट्रक बंद पड़े हैं. फैक्ट्रियों के बंद हो जाने की वजह से रेजगार झिन गया है. 4 महीने से खाली बैठा हूं, घर में खाने के लाले पड़े हैं, घर का खर्चा नहीं चल पा रहा है. सोनू ने कहा कि रोज सुबह आ जाते हैं शायद कोई काम मिले लेकिन मायूस होकर शाम को वापस घर लौटना पड़ता है. अब अनलॉक 3 के बाद इंडस्ट्रियल एरिया में काम शुरू हो चुका है. ट्रक ड्राइवरों को फैक्ट्रियों में काम शुरू होने के बावजूद भी काम नहीं मिल रहा है.