नई दिल्ली: पंजाबी बाग वेस्ट मेट्रो स्टेशन पर मंगलवार दाेपहर सीआईएसएफ के जवान एक्स रे मशीन से लगेज की जांच कर रहे थे. उसी समय बैग के अंदर करेंसी का बंडल नजर आया. सीआईएसएफ के जवान ने बैग के मालिक से पूछताछ की तो उसकी पहचान गोविंद लांबा के रूप में हुई. वह नॉर्थ वेस्ट दिल्ली का रहने वाला है. शुरुआती पूछताछ के बाद मामले की सूचना सीआईएसएफ के अधिकारियों को दी गई.
आगे की पूछताछ में भी वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. सिर्फ इतना बताया कि वह एक ट्रेवल एजेंसी में असिस्टेंट मैनेजर के रूप में काम करता है. जो करेंसी उसके बैग से मिली है, उसे एक्सचेंज कराने के लिए ले जा रहा था. उसके बाद उसे स्टेशन कंट्रोल रूम में लाया गया. मामले की सूचना ED ( इंफोर्समेंट डायरेक्टरेट) को दी गई. सूचना के बाद ED और डीएमआरपी की टीम माैके पर पहुंची.
इसे भी पढ़ेंः मंडोली जेल से कॉल कर 5 करोड़ की मांगी रंगदारी, लारेंस बिश्नोई का साथी गिरफ्तार
उन्होंने पूछताछ की लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला. ईडी और डीएमआरपी के सामने बरामद करेंसी की गिनती की गई. भारतीय रुपए में इसकी कीमत दाे करोड़ 70 लाख रुपये आंकी गयी. बरामद विदेशी करेंसी में यूएसए डॉलर के अलावा कनाडा, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, फ्रेंच, थाईलैंड और यूनाइटेड अरब अमीरात की करेंसी थी. मामले में आगे की छानबीन ED और DMRP की टीम कर रही है. करेंसी को जब्त कर मेट्रो यात्री को पूछताछ के लिए टीम अपने साथ ले गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप