नई दिल्ली: लॉकडाउन के तीन चरण समाप्त हो चुके हैं. इन तीनों चरणों में ट्रैफिक पुलिस द्वारा अधिकांश चालान सीसीटीवी कैमरे की मदद से किए गए हैं. वहीं इस अवधि में ट्रैफिक पुलिस द्वारा एक लाख से ज्यादा लोगों को उनके मोबाइल पर चालान नोटिस भेजा गया है. इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को कोरोना से बचाने के लिए कई उपाय भी किए गए हैं.
एप के जरिये किये जा रहे चालान
ट्रैफिक पुलिस के अनुसार लॉकडाउन के दौरान गलत ढंग से पार्किंग करने वाले लोगों के खिलाफ भी कैमरा ऐप के जरिए अभियान चलाया गया. इसमें 7998 लोगों का अब तक चालान कर उन्हें नोटिस भेजे जा चुके हैं. इसके अलावा आगे भी ट्रैफिक पुलिस इस अभियान को जारी रखेगी ताकि अभी के समय में सड़क पर खड़े वाहनों के चलते जाम न लगे. सड़क पर अब ट्रैफिक ज्यादा होगा जिसकी वजह से अवैध पार्किंग को हटाना आवश्यक है.
कोरोना से बचाव के किये उपाय
ट्रैफिक पुलिस का कहना है कोरोना संक्रमण के दौरान उन्होंने अपने पुलिसकर्मियों को इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए किट दी है. इसके अलावा योग करने की सलाह भी दी गई है. कोरोना महामारी के समय में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स, इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड और एचर मोटर लिमिटेड के सहयोग से रोड सेफ्टी और कोरोना सेनेटाइजेशन कैंपेन भी चलाया. बुराड़ी के मैदान में आयोजित किए गए कार्यक्रम में 3000 से ज्यादा कमर्शियल गाड़ियों के चालकों को किट दी गई और बताया गया कि किस तरीके से कोरोना वायरस संक्रमण से बचा जा सकता है. बॉर्डर एरिया पर भी ट्रैफिक पुलिस के डीसीपी द्वारा इस तरह के किट बांटे गए.
वर्चुअल कोर्ट में भेजे जा रहे चालान
ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि वह ज्यादा से ज्यादा चालान कैमरे के जरिए कर रहे हैं. इसके अलावा जो कर्मचारी भी चालान कर रहे हैं वह ज्यादा कैमरा ऐप का यूज करके ऐसा कर रहे हैं. 13 मई को शुरू की गई वर्चुअल कोर्ट के पास अब ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के चालान भेजे जा रहे हैं. अब तक 32722 चालान उनके पास जमा करवाए जा चुके हैं.