नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के आउटर एरिया के नागलोई में रोहतक रोड पर बस डिपो के नाम पर DTC और क्लस्टर बसों को हाईवे रोड पर ही खड़ा किया जाता है. जिससे इस रोड पर भीषण ट्रैफिक जाम लग जाता है.
ऐसे में टेंपरेरी बस डिपो की वजह से ना तो यात्रियों को और ना ही DTC कर्मचारियों को सुविधा मिल पा रही है. वहीं क्षेत्रीय AAP के विधायक इसे कन्जेस्टेड इलाका बता कर अपनी मजबूरी बयां करते नजर आ रहे हैं.
DTC बस डिपो के नाम पर लगाया केवल एक बूथ
आउटर दिल्ली के नागलोई कमरुद्दीन नगर इलाके से गुजर रहा रोहतक हाईवे रोड DTC बस डिपो के नाम पर भीषण ट्रैफिक जाम का शिकार हो रहा है. जहां DTC बस डिपो के नाम पर रोड किनारे एक बूथ लगा दिया गया है.
जिसमें बस ऑपरेटर को बिठाकर इस टेंपरेरी बस डिपो को संचालित किया जाता है. जहां कई रूटों की DTC लो फ्लोर व क्लस्टर बसें यहां से बनकर अपने रूटों पर जाती हैं. ऐसे में इन बसों को बस ड्राइवर सड़कों पर ही खड़ा करते हैं.
जनता होती है परेशान
इस अस्थाई बस डिपो की वजह से यात्रियों और कर्मचारियों को भी असुविधाओं का सामना करना पड़ता है. साथ ही इस बस डिपो पर यात्रियों के बैठने और बसों का इंतजार करने के लिए कोई सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई है.
पेयजल और टॉयलेट का भी इंतजाम नहीं
वहीं DTC ड्राइवर व कंडक्टरों के लिए भी कोई बैठने या अपने रूट के समय पर जाने के लिए वेटिंग स्थल तक नहीं बनाया गया है. इस बस टर्मिनल के पास पीने के लिए पानी और टॉयलेट की भी सुविधा उपलब्ध नहीं है. जिससे यात्रियों के साथ-साथ DTC कर्मचारी भी परेशान होते हैं.
मजबूरी बयां कर रहे AAP विधायक
इस बारे में क्षेत्रीय AAP विधायक सुखबीर दलाल ने बस डिपो के लिए जगह ना होने की मजबूरी इलाके के बढ़ती आबादी को बताया है. साथ ही विधायक का कहना है कि पहले जिस जगह पर बस डिपो हुआ करता था. वहां अब मेट्रो स्टेशन है, ऐसे में यह इलाका काफी कन्जेस्टेड हो गया है. इस वजह से जगह के अभाव में यहां बस डिपो को बनाया गया है.