ETV Bharat / city

जनता परेशान-विधायक मजबूर! रोहतक रोड पर अस्थाई बस डिपो से लगता है भयंकर जाम

रोहतक रोड पर बस डिपो के नाम पर DTC और क्लस्टर बसों को हाईवे रोड पर ही खड़ा किया जाता है. DTC बस डिपो के नाम पर रोड किनारे एक बूथ लगा दिया गया है. जहां कई रूटों की DTC लो फ्लोर व क्लस्टर बसें यहां से बनकर अपने रूटों पर जाती हैं.

etv bharat
author img

By

Published : Oct 18, 2019, 10:16 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के आउटर एरिया के नागलोई में रोहतक रोड पर बस डिपो के नाम पर DTC और क्लस्टर बसों को हाईवे रोड पर ही खड़ा किया जाता है. जिससे इस रोड पर भीषण ट्रैफिक जाम लग जाता है.

रोहतक रोड पर बस डिपो

ऐसे में टेंपरेरी बस डिपो की वजह से ना तो यात्रियों को और ना ही DTC कर्मचारियों को सुविधा मिल पा रही है. वहीं क्षेत्रीय AAP के विधायक इसे कन्जेस्टेड इलाका बता कर अपनी मजबूरी बयां करते नजर आ रहे हैं.

DTC बस डिपो के नाम पर लगाया केवल एक बूथ

आउटर दिल्ली के नागलोई कमरुद्दीन नगर इलाके से गुजर रहा रोहतक हाईवे रोड DTC बस डिपो के नाम पर भीषण ट्रैफिक जाम का शिकार हो रहा है. जहां DTC बस डिपो के नाम पर रोड किनारे एक बूथ लगा दिया गया है.

जिसमें बस ऑपरेटर को बिठाकर इस टेंपरेरी बस डिपो को संचालित किया जाता है. जहां कई रूटों की DTC लो फ्लोर व क्लस्टर बसें यहां से बनकर अपने रूटों पर जाती हैं. ऐसे में इन बसों को बस ड्राइवर सड़कों पर ही खड़ा करते हैं.

जनता होती है परेशान

इस अस्थाई बस डिपो की वजह से यात्रियों और कर्मचारियों को भी असुविधाओं का सामना करना पड़ता है. साथ ही इस बस डिपो पर यात्रियों के बैठने और बसों का इंतजार करने के लिए कोई सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई है.

पेयजल और टॉयलेट का भी इंतजाम नहीं

वहीं DTC ड्राइवर व कंडक्टरों के लिए भी कोई बैठने या अपने रूट के समय पर जाने के लिए वेटिंग स्थल तक नहीं बनाया गया है. इस बस टर्मिनल के पास पीने के लिए पानी और टॉयलेट की भी सुविधा उपलब्ध नहीं है. जिससे यात्रियों के साथ-साथ DTC कर्मचारी भी परेशान होते हैं.

मजबूरी बयां कर रहे AAP विधायक

इस बारे में क्षेत्रीय AAP विधायक सुखबीर दलाल ने बस डिपो के लिए जगह ना होने की मजबूरी इलाके के बढ़ती आबादी को बताया है. साथ ही विधायक का कहना है कि पहले जिस जगह पर बस डिपो हुआ करता था. वहां अब मेट्रो स्टेशन है, ऐसे में यह इलाका काफी कन्जेस्टेड हो गया है. इस वजह से जगह के अभाव में यहां बस डिपो को बनाया गया है.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के आउटर एरिया के नागलोई में रोहतक रोड पर बस डिपो के नाम पर DTC और क्लस्टर बसों को हाईवे रोड पर ही खड़ा किया जाता है. जिससे इस रोड पर भीषण ट्रैफिक जाम लग जाता है.

रोहतक रोड पर बस डिपो

ऐसे में टेंपरेरी बस डिपो की वजह से ना तो यात्रियों को और ना ही DTC कर्मचारियों को सुविधा मिल पा रही है. वहीं क्षेत्रीय AAP के विधायक इसे कन्जेस्टेड इलाका बता कर अपनी मजबूरी बयां करते नजर आ रहे हैं.

DTC बस डिपो के नाम पर लगाया केवल एक बूथ

आउटर दिल्ली के नागलोई कमरुद्दीन नगर इलाके से गुजर रहा रोहतक हाईवे रोड DTC बस डिपो के नाम पर भीषण ट्रैफिक जाम का शिकार हो रहा है. जहां DTC बस डिपो के नाम पर रोड किनारे एक बूथ लगा दिया गया है.

जिसमें बस ऑपरेटर को बिठाकर इस टेंपरेरी बस डिपो को संचालित किया जाता है. जहां कई रूटों की DTC लो फ्लोर व क्लस्टर बसें यहां से बनकर अपने रूटों पर जाती हैं. ऐसे में इन बसों को बस ड्राइवर सड़कों पर ही खड़ा करते हैं.

जनता होती है परेशान

इस अस्थाई बस डिपो की वजह से यात्रियों और कर्मचारियों को भी असुविधाओं का सामना करना पड़ता है. साथ ही इस बस डिपो पर यात्रियों के बैठने और बसों का इंतजार करने के लिए कोई सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई है.

पेयजल और टॉयलेट का भी इंतजाम नहीं

वहीं DTC ड्राइवर व कंडक्टरों के लिए भी कोई बैठने या अपने रूट के समय पर जाने के लिए वेटिंग स्थल तक नहीं बनाया गया है. इस बस टर्मिनल के पास पीने के लिए पानी और टॉयलेट की भी सुविधा उपलब्ध नहीं है. जिससे यात्रियों के साथ-साथ DTC कर्मचारी भी परेशान होते हैं.

मजबूरी बयां कर रहे AAP विधायक

इस बारे में क्षेत्रीय AAP विधायक सुखबीर दलाल ने बस डिपो के लिए जगह ना होने की मजबूरी इलाके के बढ़ती आबादी को बताया है. साथ ही विधायक का कहना है कि पहले जिस जगह पर बस डिपो हुआ करता था. वहां अब मेट्रो स्टेशन है, ऐसे में यह इलाका काफी कन्जेस्टेड हो गया है. इस वजह से जगह के अभाव में यहां बस डिपो को बनाया गया है.

Intro:लोकेशन--दिल्ली/नांगलोई
स्लग--बस डिपो की समस्या
रिपोर्ट--ओपी शुक्ला


आउटर दिल्ली:-आउटर दिल्ली के नागलोई कमरुद्दीन नगर इलाके में मेन रोहतक रोड पर बस डिपो के नाम पर डीटीसी और क्लस्टर बसों को में हाईवे रोड पर ही खड़ा किया जाता है । जिससे इस रोड पर भीषण ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रहती है । और लोग परेशान होते है । ऐसे में टेंपरेरी बस डिपो की वजह से ना तो यात्रियों को सुविधा मिल पा रही है । और ना ही डीटीसी कर्मचारियों को , वही क्षेत्रीय आप पार्टी के विधायक इसे कन्जेस्टेड इलाका बता कर अपनी मजबूरी बयां करते नजर आ रहे हैं । और समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है ।Body:आउटर दिल्ली के नागलोई , कमरुद्दीन नगर इलाके से गुजर रहा रोहतक हाईवे रोड डीटीसी बस डिपो के नाम पर भीषण ट्रैफिक जाम का शिकार हो रहा है । जहां डीटीसी बस डिपो के नाम पर रोड किनारे एक बूथ लगा दिया गया है । जिसमें बस ऑपरेटर को बिठाकर इस टेंपरेरी बस डिपो को संचालित किया जाता है । जहां कई रूटों की डीटीसी लो फ्लोर व कलस्टर बसें यहां से बनकर अपने रूटों पर जाती हैं । ऐसे में इन बसों को बस ड्राइवर सड़कों पर ही खड़ा करते हैं। जिससे इस रोहतक हाईवे रोड पर भीषण ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रहती है। जहां इस टेंपरेरी बस डिपो की वजह से यात्रियों को असुविधाओं का सामना करना पड़ता है ।वही डीटीसी बसों का स्टाफ भी परेशान होता है ।जहां इस टेंपरेरी बस डिपो पर यात्रियों के बैठने व बसों का इंतजार करने के लिए कोई सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई है। वहीं डीटीसी ड्राइवर व कंडक्टरो के लिए भी कोई बैठने या अपने रूट के समय पर जाने के लिए वेटिंग स्थल तक नहीं बनाया गया है । वहीं इस टेंपरेरी बस टर्मिनल के पास पीने के लिए पानी और टॉयलेट की भी सुविधा उपलब्ध नहीं है। जिससे यात्रियों के साथ साथ डीटीसी कर्मचारी भी परेशान होते हैं ।

बाईट--संदीप , बस ड्राइवर
बाईट--रोहतास सिंह, अस्सिस्टेंट ऑपरेटर

वही इस टेंपरेरी बस डिपो के बारे में क्षेत्रीय आप पार्टी विधायक सुखबीर दलाल से बात करने पर उन्होंने बस डिपो के लिए जगह ना होने की मजबूरी इलाके के बढ़ती आबादी को बताया । जहां विधायक महोदय का कहना था कि पहले जिस जगह पर बस डिपो हुआ करता था। वहां अब मेट्रो स्टेशन है ऐसे में यह इलाका काफी कन्जेस्टेड है । इस वजह से जगह के अभाव में इस टेंपरेरी बस डिपो को बनाया गया है। वहीं विधायक महोदय ने यह भी बताया कि उनके विधानसभा के रानीखेड़ा इलाके में कोलेस्ट्र बस डिपो बनाया गया है । जहां से आने वाले दिनों में लोगों को बसों की सुविधा मिल सकेगी । वही डीटीसी बस टर्मिनल के लिए अधिकारियों से बात की जा रही है । और जल्द ही डीटीसी बस टर्मिनल के लिए भी जगह सुनिश्चित की जाएगी ।

बाईट--सुखवीर दलाल, आप पार्टी विधायक, मुंडका


Conclusion: फिलहाल रोहतक हाईवे रोड पर डीटीसी की बसों की वजह से ट्रैफिक जाम की समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है और लोग निरंतर परेशान हो रहे हैं ।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.