नई दिल्ली: लॉकडाउन खत्म होने के बाद भी कुछ ऐसे लोग हैं, जो इससे अब तक उबरे नहीं हैं. ऐसे में अपना घर चलाने के लिए लोग काम छोटा या बड़ा कोई भी काम करने को तैयार हैं. कुछ ऐसा ही हाल पीरागढ़ी इलाके में फुटपाथ पर बच्चों के खिलौने बेचने वाली सरिता का है जो मंदी के कारण परेशान हैं.
सड़क किनारे फुटपाथ पर बच्चों के खिलौने से लेकर बच्चों की स्टडी टेबल और चेयर, झूले इत्यादि बेचने वाली सरिता ने बताया कि लॉकडाउन के बाद से खिलौनों की बिक्री बेहद कम है. इसकी वजह से उनकी परेशानी दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है.
'कभी नहीं देखी ऐसी मंडी'
सरिता ने बताया कि वह पिछले 3 सालों से इसी जगह बच्चों के खिलौने बेचने का काम करती हैं, लेकिन पिछले 3 सालों में अब तक उन्हें इतनी परेशानी कभी नहीं हुई है. उनका कहना है कि इन दिनों सिर्फ दो या तीन पीस की बिक्री ही होती है.
ये भी पढ़ें: केजरीवाल और BJP ने दिल्ली को बर्बाद कर दिया: अनिल चौधरी
'परिवार का पेट पालना मुश्किल'
सरिता ने बताया कि लॉकडाउन के कारण आई मंदी से बच्चों का पेट तक पालना मुश्किल हो रहा है. ऐसे में उन्हें उस दिन का इंतजार है जब फिर से उनकी दुकान पर पहले जैसी बिक्री होनी शुरू होगी.