ETV Bharat / city

दिल्ली नगर निगम के सभी 12 जोनों में निकाली गई हर घर Tiranga Rally - Delhi Municipal Corporation

दिल्ली नगर निगम ने सभी 12 जोनों में Tiranga Rally निकाली गई. साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया. रैली में अतिरिक्त आयुक्त, हरलीन कौर और उपायुक्त, अभिषेक कुमार सहित काफी संख्या में स्कूली बच्चों और स्थानीय लोगों ने भाग लिया.

हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा रैली
हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा रैली
author img

By

Published : Aug 11, 2022, 12:54 PM IST

Updated : Aug 12, 2022, 11:09 AM IST

नई दिल्ली: 'हर घर तिरंगा' अभियान (Har Ghar Tiranga Campaign) के तहत दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) ने सभी 12 जोनों में तिरंगाा रैली निकाली गई. साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया. इस अभियान में निगम कर्मचारियों ने तिरंगा हाथों में लेकर सड़कों पर मार्च किया और देशभक्ति के नारे लगाए, जिससे पूरा माहौल देशभक्ति की भावना से सराबोर हो गया. इन तिरंगा रैलियों में काफी संख्या में स्थानीय लोग, आरडब्ल्यूए और स्कूली बच्चें सहित निगम कर्मचारियों ने भाग लिया.

दिल्ली नगर निगम (MCD) के पश्चिमी क्षेत्र द्वारा निगम विद्यालय जनकपुरी से तिरंगा रैली (Tiranga Rally) की शुरुआत की गई. इस रैली में अतिरिक्त आयुक्त, हरलीन कौर और उपायुक्त अभिषेक कुमार सहित काफी संख्या में स्कूली बच्चों और स्थानीय लोगों ने भाग लिया. नजफगढ़ जोन में लगभग 53 प्राइवेट स्कूलों के बच्चों और टीचर्स ने अलग-अलग क्षेत्रों में तिरंगा रैली निकाली, जिसमें काफी संख्या में स्कूली बच्चों ने भाग लिया.

हर घर तिरंगा अभियान
हर घर तिरंगा अभियान

वहीं, करोल बाग क्षेत्र में स्कूली बच्चों ने तिरंगा लेकर जोर-शोर से (Tiranga rally by Municipal Corporation of Delhi) रैली निकाली और लोगों को देशभक्ति का संदेश दिया. शाहदरा उत्तरी क्षेत्र द्वारा स्वामी दयानंद अस्पताल के प्रांगण में तिरंगा रैली निकाली गई. इसमें डाॅक्टरों के साथ नर्सेस और स्टाफ ने भी भाग लिया. इस मौके पर उपायुक्त अमित कुमार शर्मा भी उपस्थित थे. इस दौरान स्कूली बच्चों ने विभिन्न स्वतंत्रता सेनानियों का वेश धारण कर लोगों को स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान के बारे में बताया. उपायुक्त डॉ नवीन अग्रवाल की अगुवाई में रोहिणी जोन में तिरंगा बाइक रैली भी निकाली गई. डीसी ने सभी विभागों के एचओडी के साथ रैली का नेतृत्व किया. इसके अलावा अन्य सभी जोनों ने भी विशाल तिरंगा रैली का आयोजन किया.

इसे पढ़ें: इनर व्हील क्लब : बीज वाला तिरंगा बैच से एक खास संदेश देने की पहल, जश्न के साथ पर्यावरण संरक्षण भी

दिल्ली नगर निगम ने 13-15 अगस्त के बीच देशव्यापी हर घर तिरंगा के अंतर्गत लोगों से सामूहिक भागीदारी के साथ हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है. वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में शुरू हुए इस अभियान को लेकर लोग काफी उत्साहित हैं और यह राष्ट्र निर्माण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का परिचायक है. उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान का मकसद देश के प्रत्येक व्यक्ति के दिल में देशभक्ति की भावना का बढ़ाना है.

नई दिल्ली: 'हर घर तिरंगा' अभियान (Har Ghar Tiranga Campaign) के तहत दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) ने सभी 12 जोनों में तिरंगाा रैली निकाली गई. साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया. इस अभियान में निगम कर्मचारियों ने तिरंगा हाथों में लेकर सड़कों पर मार्च किया और देशभक्ति के नारे लगाए, जिससे पूरा माहौल देशभक्ति की भावना से सराबोर हो गया. इन तिरंगा रैलियों में काफी संख्या में स्थानीय लोग, आरडब्ल्यूए और स्कूली बच्चें सहित निगम कर्मचारियों ने भाग लिया.

दिल्ली नगर निगम (MCD) के पश्चिमी क्षेत्र द्वारा निगम विद्यालय जनकपुरी से तिरंगा रैली (Tiranga Rally) की शुरुआत की गई. इस रैली में अतिरिक्त आयुक्त, हरलीन कौर और उपायुक्त अभिषेक कुमार सहित काफी संख्या में स्कूली बच्चों और स्थानीय लोगों ने भाग लिया. नजफगढ़ जोन में लगभग 53 प्राइवेट स्कूलों के बच्चों और टीचर्स ने अलग-अलग क्षेत्रों में तिरंगा रैली निकाली, जिसमें काफी संख्या में स्कूली बच्चों ने भाग लिया.

हर घर तिरंगा अभियान
हर घर तिरंगा अभियान

वहीं, करोल बाग क्षेत्र में स्कूली बच्चों ने तिरंगा लेकर जोर-शोर से (Tiranga rally by Municipal Corporation of Delhi) रैली निकाली और लोगों को देशभक्ति का संदेश दिया. शाहदरा उत्तरी क्षेत्र द्वारा स्वामी दयानंद अस्पताल के प्रांगण में तिरंगा रैली निकाली गई. इसमें डाॅक्टरों के साथ नर्सेस और स्टाफ ने भी भाग लिया. इस मौके पर उपायुक्त अमित कुमार शर्मा भी उपस्थित थे. इस दौरान स्कूली बच्चों ने विभिन्न स्वतंत्रता सेनानियों का वेश धारण कर लोगों को स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान के बारे में बताया. उपायुक्त डॉ नवीन अग्रवाल की अगुवाई में रोहिणी जोन में तिरंगा बाइक रैली भी निकाली गई. डीसी ने सभी विभागों के एचओडी के साथ रैली का नेतृत्व किया. इसके अलावा अन्य सभी जोनों ने भी विशाल तिरंगा रैली का आयोजन किया.

इसे पढ़ें: इनर व्हील क्लब : बीज वाला तिरंगा बैच से एक खास संदेश देने की पहल, जश्न के साथ पर्यावरण संरक्षण भी

दिल्ली नगर निगम ने 13-15 अगस्त के बीच देशव्यापी हर घर तिरंगा के अंतर्गत लोगों से सामूहिक भागीदारी के साथ हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है. वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में शुरू हुए इस अभियान को लेकर लोग काफी उत्साहित हैं और यह राष्ट्र निर्माण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का परिचायक है. उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान का मकसद देश के प्रत्येक व्यक्ति के दिल में देशभक्ति की भावना का बढ़ाना है.

Last Updated : Aug 12, 2022, 11:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.